हिंदू महिलाओं को निशाना बनाने के लिए टेलीग्राम पर बनाए गए चैनल- ‘Hindu Ran*yan’ पर देश के आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कार्रवाई करते हुए उसे ब्लॉक करवा दिया है। इस चैनल के ख़िलाफ़ ट्विटर के सक्रिय यूजर अंशुल सक्सेना ने आवाज उठाई थी। अंशुल ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए सवाल किया था कि ऐसे प्लेटफॉर्म के ख़िलाफ़ कार्रवाई क्यों नहीं होती। उनके बाद कई और यूजर्स ने इस तरह के चैनल की मौजूदगी पर आवाज उठाई और सवाल दागे। हालाँकि, इस बीच मुंबई पुलिस का अंशुल के ट्वीट पर कोई जवाब नहीं आया जिन्हें टैग करके प्रश्न पूछा गया था। उनकी जगह आईटी मंत्री ने इस पर कार्रवाई की।
Dear @MumbaiPolice
— Anshul Saxena (@AskAnshul) January 4, 2022
There is a channel in Telegram named ‘Hindu Randiyan’
Link: https://t.co/auMkeZY1gk
This channel is targeting Hindu women, sharing the photos & abusing them.
This Channel was created on June 2021. Kindly act against the culprits who are behind this channel. pic.twitter.com/9w397FkdFQ
अंशुल के ट्वीट को अब तक 6000 से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है। इसी बीच मीरा मोहंती नाम की एक सोशल मीडिया यूजर ने अंशुल से पूछा था कि वह आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव या गृह मंत्री से ऐसे चैनलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए क्यों नहीं कह रहे हैं, अगर उन्हें वाकई में उनके बारे में चिंता है।
मोहंती के इस ट्वीट के बाद देश के आईटी मंत्री ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि वो इस चैनल को ब्लॉक करवा चुके हैं और कार्रवाई शुरू हो गई है। उन्होंने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “चैनल ब्लॉक कर दिया गया। भारत सरकार कार्रवाई के लिए राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही है।”
Channel blocked. Government of India coordinating with police authorities of states for action. https://t.co/kCB6Ys8TI2
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 5, 2022
अंशुल ने भी बाद में अपने ट्विटर अकॉउंट पर शेयर किया कि उस अकाउंट की रिपोर्ट कर दी गई है और उसे डिलीट कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने फेसबुक पर मौजूद कुछ अन्य चैनल्स और पेजों के बारे में बताया जिसमें हिंदू महिलाओं का अपमान किया गया था और उन्हें ‘मुस्लिम मर्दों की दीवानी’ कहा गया था। जानकारी के मुताबिक इन पेजों के विरुद्ध भी आईटी मंत्रालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मेटा ने इन्हें अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया।
Update: Account reported & removed. pic.twitter.com/5UE9gf8ted
— Anshul Saxena (@AskAnshul) January 5, 2022
Hv directed @GoI_MeitY team to inform @Meta n hv it taken down https://t.co/yxzcAtyqig
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@Rajeev_GoI) January 5, 2022
गौरतलब है कि हिंदू महिलाओं के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर बनाए गए ऐसे चैनल्स के बारे में पता चलने से पहले 4 जनवरी को मुंबई पुलिस ने मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें शेयर करने वाली ‘बुल्ली बाई’ नाम का ऐप बनाने के आरोप में 21 साल के विशाल और 18 साल की लड़की श्वेता को गिरफ्तार किया था।