Saturday, May 18, 2024
Homeदेश-समाज'Hindu Ran*yan' नाम से बने टेलीग्राम चैनल को आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने करवाया...

‘Hindu Ran*yan’ नाम से बने टेलीग्राम चैनल को आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने करवाया ब्लॉक, मुंबई पुलिस ने नहीं दिया जवाब

अंशुल ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए सवाल किया था कि ऐसे प्लेटफॉर्म के ख़िलाफ़ कार्रवाई क्यों नहीं होती। उनके बाद कई और यूजर्स ने इस तरह के चैनल की मौजूदगी पर आवाज उठाई और सवाल दागे। हालाँकि, इस बीच मुंबई पुलिस का अंशुल के ट्वीट पर कोई जवाब नहीं आया जिन्हें टैग करके प्रश्न पूछा गया था।

हिंदू महिलाओं को निशाना बनाने के लिए टेलीग्राम पर बनाए गए चैनल- ‘Hindu Ran*yan’ पर देश के आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कार्रवाई करते हुए उसे ब्लॉक करवा दिया है। इस चैनल के ख़िलाफ़ ट्विटर के सक्रिय यूजर अंशुल सक्सेना ने आवाज उठाई थी। अंशुल ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए सवाल किया था कि ऐसे प्लेटफॉर्म के ख़िलाफ़ कार्रवाई क्यों नहीं होती। उनके बाद कई और यूजर्स ने इस तरह के चैनल की मौजूदगी पर आवाज उठाई और सवाल दागे। हालाँकि, इस बीच मुंबई पुलिस का अंशुल के ट्वीट पर कोई जवाब नहीं आया जिन्हें टैग करके प्रश्न पूछा गया था। उनकी जगह आईटी मंत्री ने इस पर कार्रवाई की।

अंशुल के ट्वीट को अब तक 6000 से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है। इसी बीच मीरा मोहंती नाम की एक सोशल मीडिया यूजर ने अंशुल से पूछा था कि वह आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव या गृह मंत्री से ऐसे चैनलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए क्यों नहीं कह रहे हैं, अगर उन्हें वाकई में उनके बारे में चिंता है।

मोहंती के इस ट्वीट के बाद देश के आईटी मंत्री ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि वो इस चैनल को ब्लॉक करवा चुके हैं और कार्रवाई शुरू हो गई है। उन्होंने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “चैनल ब्लॉक कर दिया गया। भारत सरकार कार्रवाई के लिए राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही है।”

अंशुल ने भी बाद में अपने ट्विटर अकॉउंट पर शेयर किया कि उस अकाउंट की रिपोर्ट कर दी गई है और उसे डिलीट कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने फेसबुक पर मौजूद कुछ अन्य चैनल्स और पेजों के बारे में बताया जिसमें हिंदू महिलाओं का अपमान किया गया था और उन्हें ‘मुस्लिम मर्दों की दीवानी’ कहा गया था। जानकारी के मुताबिक इन पेजों के विरुद्ध भी आईटी मंत्रालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मेटा ने इन्हें अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया।

गौरतलब है कि हिंदू महिलाओं के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर बनाए गए ऐसे चैनल्स के बारे में पता चलने से पहले 4 जनवरी को मुंबई पुलिस ने मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें शेयर करने वाली ‘बुल्ली बाई’ नाम का ऐप बनाने के आरोप में 21 साल के विशाल और 18 साल की लड़की श्वेता को गिरफ्तार किया था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

CM केजरीवाल के घर से विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने उठाया: स्वाति मालीवाल की आई मेडिकल रिपोर्ट, आँख-चेहरा-पैर में चोट

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार को हिरासत में ले लिया है।

‘AAP झूठ की बुनियाद पर बनी पार्टी, इसकी विश्वसनीयता शून्य नहीं, माइनस में’ – BJP के साथ स्वाति मालीवाल मुद्दे पर जेपी नड्डा का...

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल लंबे समय से भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं और उनके ही इशारे पर ये साजिश रची गई।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -