11 दिसंबर 2023 आयकर विभाग (IT Raid) की छापेमारी का छठा दिन है। लेकिन कॉन्ग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिले अकूत नकद की गिनती पूरी नहीं हो पाई है। अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी ने कॉन्ग्रेस नेता के इस करप्शन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि साहू के यहाँ से अब तक 354 करोड़ रुपए जब्त किए जा चुके हैं। यह बढ़कर 500-1000 करोड़ रुपए हो सकता है।
साहू के ठिकानों से अब तक कितने पैसे मिले हैं, इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्टों में इसको लेकर अलग-अलग दावे हैं। कुछ रिपोर्टों में बताया गया है कि अब तक करीब 350 करोड़ रुपए की गिनती हो चुकी है। कनक न्यूज के अनुसार 454 करोड़ नकद और 60 किलो सोना बरामद हुआ है। प्रभात खबर ने बताया है कि अब तक नोटों से भरे 176 बैग गिनती के लिए बैंक में लाए गए हैं। इनमें से 140 की गिनती पूरी कर ली गई है। रिपोर्ट के अनुसार 40 मशीनें नोट गिन रही हैं। पूर्व में नोट गिनते-गिनते मशीनों के खराब होने की रिपोर्टें भी आ चुकी हैं।
#WATCH | Delhi: BJP MP Prakash Javadekar says, "So far, Rs 354 crore has been recovered from Congress MP Dheeraj Sahu. Once the investigation is completed, it could be Rs 500-1000 crore. Who keeps so much cash? A businessman keeps his money in the bank and not in cash. He was… https://t.co/rI7w5Xm8oC pic.twitter.com/S3t1gmJvIQ
— ANI (@ANI) December 11, 2023
छापेमारी में ओडिशा के बोलांगीर के अलावा सम्बलपुर से भी आयकर की टीमों ने बड़ी बरामदगी की है। जानकारी के अनुसार, धीरज साहू से जुड़ी बौध डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड की बोलांगीर स्थित शाखा से ही सबसे ज्यादा नकदी बरामद हुई है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अभी तक की गिनती में ₹400 करोड़ बोलांगीर, ₹37.5 करोड़ संबलपुर और 11 करोड़ की बरामदगी टीटागढ़ से हुई है। यह पैसा 30 अलमारियों में और बैग में रखा हुआ था।
बोलांगीर में जब्त धनराशि 176 बैग में भर कर स्टेट बैंक की शाखा में लाई गई थी। गिनती के लिए कई शाखाओं से कर्मचारी बुलाए गए हैं। यहाँ नोटों की संख्या अधिक होने कारण जिले भर से नोट गिनने वाली मशीनें भी लाई गईं हैं।
#WATCH | Balangir, Odisha: After the completion of currency note counting of 176 bags, all the currency counting machines were sent to their respective banks from Balangir SBI main branch as the Income Tax Department raids at the premises of Boudh Distilleries Private Limited… https://t.co/dtyG6Bm8BS pic.twitter.com/totw5bqMx9
— ANI (@ANI) December 10, 2023
गौरतलब है कि कॉन्ग्रेस के राज्यसभा सांसद और शराब कारोबारी धीरज साहू के ठिकानों पर 6 दिसम्बर 2023) से छापेमारी चल रही है। छापेमारी झारखंड के लोहरदगा और राँची, बंगाल के कोलकाता और टीटागढ़ और ओडिशा में बोलांगीर तथा संबलपुर में हुई है। इसके अलावा कुछ अन्य स्थानों पर भी टीम पहुँची थी।
उल्लेखनीय है कॉन्ग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू और उनके रिश्तेदारों का शराब का बड़ा कारोबार है। बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज मूल रूप देशी शराब बनाने का काम करती है। इस धंधे में कंपनी करीब चार दशक से है। कंपनी का नाम धीरज साहू के पिता बदलेव साहू के नाम पर है। कॉन्ग्रेस सांसद के अलावा उनके परिवार के अन्य सदस्य भी कंपनी में शामिल हैं।
साहू का यह राज्यसभा में तीसरा कार्यकाल है। पहली बार वे जून 2009 में चुनकर आए। फिर 2010 और उसके बाद 2018 में तीसरी बार संसद के उच्च सदन में पहुँचे। वे झारखंड की चतरा सीट से दो बार लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। पर दोनों ही बार उन्हें हार मिली।
इतनी बड़ी मात्रा में नकद मिलना इसलिए भी चौंकाता है, क्योंकि 2018 के चुनावी हलफनामे में साहू ने अपने ऊपर 2.36 करोड़ रुपए का कर्ज बताया था। कुल संपत्ति 34 करोड़ बताई थी। 2016-17 में जो इनकम टैक्स रिटर्न भरा था, उसमें अपनी आमदनी एक करोड़ रुपए से कुछ ही अधिक बताई थी।