दिल्ली के जहाँगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शोभा यात्रा में पत्थरबाजी की अब कई नई वीडियोज सामने आई हैं। इन वीडियोज के जरिए ये पता चल रहा है कि हिंदुओं पर जो हमला 16 अप्रैल को हुआ, वो उनके लिए एकदम अचानक था, लेकिन दूसरी तरफ से पूरी तैयारी हो रखी थी।
टाइम्स नाऊ द्वारा शेयर की गई वीडियो में दिख रहा है कि कैसे रथ को ले जाने वाला हिंदू युवक चिल्ला कर कह रहा है- ‘चाचा ये सब गलत हो रहा।’ वहीं पीछे से मुस्लिमों की भीड़ अल्लाहु अकबर और नारे-ए-तकबीर का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रही है।
अगली वीडियो है इस वीडियो में एक मुस्लिम बच्ची है जिसके मामा पत्थरबाजों में से एक है। वो मुस्लिमों का कट्टर रवैया देख अपनी अम्मी से पूछ रही है- “अम्मी ये लोग रोजे के समय ये सब क्यों कर रहे हैं।” इसके बाद एक लड़की अचानक चिल्लाती है- “ओह सारे मुसलमान आ गए। वो देखो बड़े मामा भी पत्थर फेंक रहे हैं।” इस वीडियो के बैंकग्राउंड में भी सिर्फ अल्लाहु अकबर और नार-ए-तकबीर सुनाई देता है।
बता दें कि 16 अप्रैल हिंसा मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपनी कार्रवाई करने में लगी है। उन्हें एक ऐसी वीडियो भी मिली है जिसमें कुछ लोग दोपहर दो बजे रॉड और अन्य हथियार लेकर एकजुट हो रहे थे। वीडियो के आसपास का बैकग्राउंड क्या है ये अभी स्पष्ट नहीं है, मगर यदि ये वीडियो उसी दिन से जुड़ी है तो ये शक और गहरा जाता है कि हमला सुनियोजित था।
#DelhiRiotUnseenVideo
— TIMES NOW (@TimesNow) April 19, 2022
Procession begged 'rioters' … 'Chacha galat ho raha hai'
‘Why mamu pelts stones during rozas?’, little girl whimpers on cam.
Tiranga & Rath unspared … Will ‘apologists’ still doubt?#IndiaUpfront with @RShivshankar pic.twitter.com/hVRfRnN7gJ
पुलिस ने हथियार सप्लायर को किया गिरफ्तार
एक ओर जहाँ इस हिंसा के बाद सवाल उठ रहे हैं कि इतनी तादाद में हथियार एक साथ जमा कैसे हुए, वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने आज एक हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। इस सप्लायर की पहचान राजन उर्फ राहुल के तौर पर हुई है। पुलिस ने इस शख्स के पास से 8 अवैध हथियार और बुलेट के सेट जब्त किए हैं।
आउटर नॉर्थ के डीसीपी ब्रिजेंद्र यादव ने ऑपइंडिया को बताया कि उन्होंने राहुल को जहाँगीरपुरी में एक मुठभेड़ के दौरान पकड़ा। 28 वर्षीय हथियार सप्लायर राहुल इस मुठभेड़ में घायल हो गया था। वह जहाँगीरपुरी का ही रहने वाला है और कई सालों से अवैध रूप से हथियार सप्लाई कर रहा था, उसके ऊपर 67से अधिक मामले दर्ज हैं। अब पुलिस इस राहुल का कनेक्शन अंसार और असलम से ढूँढ रही है। पुलिस ने राहुल के पत्थरबाजों से क्या लिंक थे इसकी पुष्टि नहीं की। राहुल के अस्पताल में ठीक होने के बाद जाँच की जाएगी। इससे पहले पुलिस ने गुलाम रसूल को गिरफ्तार किया था।