पंजाब के जालंधर स्थित लांबड़ा में एक गौशाला संचालक ने फेसबुक पर लाइव आकर ज़हर पी लिया। इस घटना में 50 वर्षीय धर्मवीर बख्शी की मौत हो गई। वो कई वर्षों से इस गौशाला की सेवा कर रहे थे। सोमवार (30 अगस्त, 2021) को किए गए फेसबुक लाइव में उन्होंने कॉन्ग्रेस विधायक सुरेंद्र चौधरी के अलावा अधिकारी पुष्प बाली, संजीव काला, गौतम मोहन और श्रीराम काला पर गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने इन लोगों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए फेसबुक लाइव वीडियो में ही ज़हर पी लिया था। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ मंगलवार सुबह साढ़े 7 बजे उनकी मौत हो गई। धर्मवीर बख्शी में लाइव वीडियो में आरोप लगाया था कि उन्हें गौशाला व हनुमान मंदिर तोड़ने के लिए लगातार धमकियाँ दी जा रही हैं। उन्होंने कहा था कि इन धमकियों से वो दुःखी हैं।
SSP नवीन सिंगला ने इस मामले की जाँच के आदेश दिए हैं। जालंधर देहात की पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है। मृतक के भाई व भाजपा नेता मनदीप बख्शी ने कहा कि उनके भाई पिछले 10 वर्षों से इन धमकियों से परेशान थे। धर्मवीर बख्शी ने लाइव वीडियो में भी कहा था कि कॉन्ग्रेस सरकार उन्हें परेशान कर रही है। उन्होंने पुष्प बाली नामक पुलिस अधिकारी का नाम लेते हुए कहा था कि वो ‘गुंडा’ है और लोगों को बिना शिकायत परेशान करता रहता है।
जालंधर में गौशाला संचालक ने फेसबुक LIVE होकर पिया जहर:कहा- कांग्रेसी MLA सुरिंदर चौधरी, CIA इंचार्ज पुष्प बाली समेत 5 लोग होंगे मेरी मौत के जिम्मेदार; गौशाला व हनुमान मंदिर तोड़ने की दे रहे धमकी https://t.co/NVoxzd94nc
— Mehra Media™ (@mehramedia) August 30, 2021
उन्होंने कॉन्ग्रेस विधायक समेत इन लोगों के नाम लेते हुए कहा था कि मेरी मौत होती है तो इसके लिए यही जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा था कि वो गौशाला चलाते हैं, कोई अफीम नहीं बेचते, लेकिन पुष्प बाली जब भी आता है तो उन्हें दो डंडे लगा कर चला जाता है। उन्होंने सुरेंद्र चौधरी पर भी लोगों को उठवाने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था, “मैं गौमाता से प्यार करता हूँ। इसीलिए, अपनी आँखों से उन्हें बेघर होते नहीं देख सकता।”
इन्हीं मुद्दों को आत्महत्या का कारण बताते हुए उन्होंने अंत में ‘जय माता दी’ और ‘आखिरी सलाम’ बोलते हुए ज़हर पी लिया। धर्मवीर ने ये भी कहा कि उन्होंने अपनी जेब से पैसे लगाकर गोशाला को बनवाया है और लोग उसे तोड़ने की धमकी दे रहे हैं। बता दें कि सुरेंद्र सिंह चौधरी करतारपुर से कॉन्ग्रेस के विधायक हैं। उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण पुलिस उनका बयान भी दर्ज नहीं कर पाई थी।