झारखंड के गिरिडीह में पुलिस की छापेमारी के दौरान 4 दिन के नवजात की मौत का दावा किया जा रहा है। मंगलवार (21 मार्च 2022) रात करीब 3 बजे देवरी थाना क्षेत्र के कोशोगोंदो दिघी गाँव में पुलिस भूषण पांडेय के घर में पहुँची थी। आरोप है कि मारपीट के एक मामले में पांडेय को तलाश रही पुलिस ने नवजात को पैरों तले कुचल दिया। बीजेपी ने इस मुद्दे पर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को घेरते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की माँग की है।
भाजपा नेताओं ने झारखंड विधानसभा में भी इस मामले को उठाया। राज्य के पहले मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा है, “ये कोई साधारण घटना नहीं है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी। गिरिडीह जिले की पुलिस के जाँच पर किसी को भरोसा नहीं है। सबसे पहले एफआईआर कराइए। नवजात का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डाक्टरों की टीम से कराने का आदेश दीजिए। विसरा प्रिजर्व कराइए। ताकि कोई मामले को रफा-दफा कराने का साहस नहीं करे। राँची से उच्चाधिकारियों की टीम भेज कर तुरंत जाँच और कार्रवाई सुनिश्चित कराइए।”
ये कोई साधारण घटना नहीं है मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी,
— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 23, 2023
गिरीडीह जिले की पुलिस के जाँच पर किसी को भरोसा नहीं है।
सबसे पहले एफ़आइआर कराईये। नवजात का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डाक्टरों की टीम से कराने का आदेश दीजिये। विसरा प्रिजर्व कराईये। ताकि कोई मामले को रफ़ा… pic.twitter.com/vWPjZlFksl
मृत नवजात के पिता ने देवरी पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों का कहना है कि नवजात के दादा भूषण पांडेय को गिरफ्तार करने पहुँची देवरी पुलिस की टीम को देखते हीं घर के सदस्य बाहर निकल आए। चार दिन का नवजात घर के एक कमरे में बिस्तर पर सो रहा था। पुलिस की टीम घर के एक-एक कमरे में भूषण की तलाश कर रही थी। पुलिस को देखकर नवजात की माँ भी उसे बिस्तर पर सोता छोड़ बाहर आ गई।
https://navbharattimes.indiatimes.com/state/jharkhand/ranchi/jharkhand-policeman-compressed-under-boot-newborn-baby-dies-cm-hemant-soren-orders-investigation/articleshow/98927707.cmsपरिजनों का आरोप है कि पुलिस ने बिस्तर पर चढ़कर घर के ऊपरी हिस्सों की तलाशी ली और इसी दौरान पुलिस ने बिस्तर पर सोए नवजात को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के जाने के बाद जब परिजन घर में दाखिल हुए तो उन्हें नवजात मृत मिला था। परिजनों का कहना है कि पुलिस भूषण पांडेय को परिवारिक विवाद के बाद हुए मारपीट के मामले में तलाश रही थी।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार गिरिडीह के एसपी अमित रेणू का कहना है कि मृत बच्चे का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही नवजात की मौत के कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि मामले की जाँच भी की जा रही है और सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।