हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के सिलसिले में महाराष्ट्र आतंक निरोधी दस्ते (ATS) ने नागपुर से सैयद आसिम अली नाम को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि हत्या के मास्टरमाइंड राशिद पठान ने सैयद को फोन कर हत्या की सूचना दी थी। पठान सहित तीन लोगों को गुजरात एटीएस ने शनिवार को सूरत से इस मामले में गिरफ्तार किया था। सैयद से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि तिवारी के विरोध में वह प्रदर्शन भी कर चुका है। उसने यूट्यूब वीडियो में उन्हें धमकी भी दी थी।
Maharashtra Anti-Terrorism Squad: One person has been detained in connection with #KamleshTiwariMurderCase, from Nagpur. The person is being interrogated.
— ANI (@ANI) October 19, 2019
इस बीच, सोशल मीडिया पर कमलेश तिवारी का एक विडियो सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो कुछ दिन पहले का है। इसमें कमलेश तिवारी दुबई और पाकिस्तान से धमकी भरे कॉल आने की बातें कह रहे हैं। जाँच से यह खुलासा हुआ कि राशिद पठान दुबई में रहता था। वो कुछ महीने पहले ही सूरत आया था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कमलेश को दुबई से मिलीं धमकियों का कनेक्शन राशिद से ही है।
साथ ही राशिद पठान का पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आ रहा है। जानकारी के मुताबिक पठान दुबई में जिस कंपनी में काम करता था, उसका मालिक पाकिस्तानी है। इस बात का खुलासा होने के बाद एटीएस उसके पाकिस्तान कनेक्शन की जाँच में जुटी हुई है।
OP Singh, UP DGP on #KamleshTiwariMurder: We have contacted Gujarat and Maharashtra ATS. Our team has also spoke to the woman who was seen in the CCTV footage. All aspects of the case are being probed. (19.10) pic.twitter.com/V5BC86W6KN
— ANI UP (@ANINewsUP) October 20, 2019
यूपी के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने बताया है स्थानीय पुलिस गुजरात और महाराष्ट्र एटीएस से संपर्क में है। उनका कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने वाली महिला से भी पूछताछ हुई है। महिला की पहचान शहनाज बानो के रूप में हुई है। डीजीपी ने कहा कि मामले के सभी पहलुओं की जाँच की जा रही है।
Sitapur: Family members of #KamleshTiwari , who was shot dead on October 18, leave for Lucknow to meet Chief Minister Yogi Adityanath. pic.twitter.com/4T2zewqKiN
— ANI UP (@ANINewsUP) October 20, 2019
आज कमलेश तिवारी के परिजन उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिलेंगे। वे मुलाकात के लिए सीतापुर से लखनऊ के लिए निकल चुके हैं। गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात एटीएस ने सूरत के मौलाना मोहसिन शेख, फैजान पठान और राशिद पठान को हिरासत में लिया है। इस मामले में कुछ और लोगों को हिरासत लिया गया था लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।