कर्नाटक में एक होटल में घुसकर मुस्लिम युवकों द्वारा वहाँ ठहरे एक मुस्लिम महिला एवं एक हिंदू पुरुष की जोड़ी के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है। इस घटना की पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि होटल से निकालने के बाद मुस्लिम युवक एक सुनसान जगह पर लेकर गए और वहाँ पर उसके साथ गैंगरेप किया।
Disgusting repeated Incidents of Moral Policing comes to light from from Haveri, Karnataka.
— Muhammad Wajihulla (@wajihulla) January 11, 2024
A Gang barged into a hotel and trash a interfaith couple. The group abusing, assaulting the girl, trying to remove her scarf while she was trying to cover it. 2 people arrested pic.twitter.com/my58LH5zsD
सामने आए वीडियो में महिला का कहना है कि उसे होटल से अपह्रत करने के बाद ये मुस्लिम युवक उसे एक बाइक पर बैठाकर जंगल में ले गए। वहाँ तीन अलग-अलग जगह पर उसके साथ बलात्कार किया गया। महिला का कहना है कि इसके बाद इन 7 आरोपितों में से तीन युवकों ने उसे एक कार से बस स्टैंड पर छोड़ दिया। हमलावरों ने इस मुस्लिम महिला से सिरसी की बस में बैठने को कहा था। महिला वहीं की रहने वाली है।
Victim claims she was dragged to a remote area by same men and gangraped..Cops investigating the case! https://t.co/t4yS1Pwb5J pic.twitter.com/ywx1RbJYsS
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) January 11, 2024
वहीं, हावेरी के एसपी अंशू कुमार ने कहा, “हमें पहले बलात्कार के बारे में नहीं बताया गया था। हमें इस बात की जानकारी महिला के वीडियो के बारे में मीडिया रिपोर्ट से ही पता चली। हमने उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जाँच जारी है।” पुलिस का कहना है कि इस मामले के आरोपित किसी संगठन से नहीं जुड़े हैं, लेकिन इन पर पहले भी ऐसा ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
Couple assaulted in Haveri, Karnataka | Haveri SP says, "We weren't told about rape earlier. We came to know about this only through media report about the video by the woman. We have booked a case under the appropriate section, investigation is ongoing. As of now we have…
— ANI (@ANI) January 11, 2024
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, मामला कर्नाटक के हावेरी जिले का है और 7 जनवरी 2024 की है। उत्तर कन्नड़ जिले के रहने वाले एक हिन्दू युवक और एक मुस्लिम महिला होटल के एक कमरे में ठहरे थे। इसकी जानकारी मिलने पर अक्कीलुर के कुछ मुस्लिम युवक होटल पहुँच गए। वहाँ वीडियो बनाते हुए कमरे क उसका नम्बर रिकॉर्ड करते हैं। इसके बाद ये लोग दोनों को कमरा खोलने को कहते हुए धमकियाँ देते हैं।
The result of the Mohabbat ki dukaan of @RahulGandhi –
— Vishnu Vardhan Reddy (@SVishnuReddy) January 11, 2024
A Hindu boy & a Muslim girl couple were brutally trashed, dragged to streets, assaulted & the entire act was filmed.
Aftab Ahmed, Md Isaaq Mandakki & Samiullah Lalanavar are arrested but remaining are absconding. pic.twitter.com/dEZzHa0PfJ
कमरा खुलने पर ये कट्टरपंथी महिला और पुरुष, दोनों पर हमला कर देते हैं। महिला को एक मुस्लिम युवक इतनी बुरी तरीके से पीटता है कि वह जमीन पर गिर जाती है। इसके अलावा, हमलावर युवक मुस्लिम महिला और हिन्दू युवक को काफी भद्दी गालियाँ भी देते हैं।
इस दौरान हमलावर अपना चेहरा भी शान से दिखाते हैं। वीडियो में दिखता है कि मुस्लिम महिला पीटे जाने के बाद काफी समय तक जमीन पर बेसुध पड़ी रहती है। इसके बाद मुस्लिम युवक हिन्दू पुरुष की तरफ बढ़ते हैं और उसे मारने पीटने लगते हैं। इस दौरान हिन्दू पुरुष इनसे विनती करता है कि उसे ना मारें पीटे।
इस मामले में मुस्लिम युवक इसी बात पर हमला करते हैं कि मुस्लिम महिला एक हिन्दू पुरुष के साथ क्यों थी। मुस्लिम युवकों के मारपीट करने का यह वीडियो भी वायरल हो गया है। हिन्दू-मुस्लिम दम्पति पर हमला करने वाले इन मुस्लिम युवकों का नाम आफताब मकबूल अहमद चन्दनकट्टी(24), मदरसब मोहम्मद इसाक मन्दक्की (23) और समीउल्लाह ललनावर(23) है।इन मुस्लिम युवकों के खिलाफ महिला के शीलभंग करने, डराने धमकाने, दंगा करने, किसी के निजी क्षेत्र में जबरदस्ती घुसने और नुकसान पहुँचाने को लेकर मामला दर्ज किया है।
The assault on a couple in a lodge in Hangal of Haveri district by some miscreants in the name of moral policing is highly condemnable. The police must arrest all those who were involved in the moral policing and punish for their act.
— Basavaraj S Bommai (@BSBommai) January 11, 2024
After manhandling the girl, she had been…
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसावराज बोम्मई ने भी इस मामले की आलोचना की है। उन्होंने कहा है, “मुख्यमंत्री सिद्धारमैया जो मॉरल पुलिसिंग के बारे में बहुत बात करते हैं, वे इस विशेष घटना पर चुप क्यों हैं? क्या इसलिए कि उपद्रवी अल्पसंख्यक समुदाय से थे? सिद्धारमैया इस घटना पर अपना रुख स्पष्ट करें।”