राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने सोमवार (3 जनवरी 2022) को कर्नाटक में छापेमारी कर दीप्ति उर्फ मरियम को गिरफ्तार किया। वह बीएम बाशा की बहू और अब्दुल रहमान की बीवी है। बाशा कॉन्ग्रेस से विधायक रहे प्रसिद्ध कन्नड़ लेखक बीएम इदिनाबा के बेटे हैं। उनकी बहू मरियम को आतंकवादी संगठन ISIS से कथित संबंधों के आरोप में हिरासत में लिया गया है। वह कर्नाटक के मेंगलुरु के पास मस्तीकट्टे गाँव में रहती है।
ISIS Kerala Module case | NationaI Investigation Agency (NIA) has arrested Mundadiguttu Sadananda Marla Deepthi Marlah alias Maryam, an ISIS operative, in a joint operation with Karnataka Police, says the agency.
— ANI (@ANI) January 3, 2022
बाशा का घर कर्नाटक के मेंगलुरु के पास मस्तीकट्टे गाँव में है। NIA के डिप्टी एसपी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में टीम ने उनके घर की तलाशी ली। इस दौरान सुरक्षा एजेंसी ने कई दस्तावेज जब्त किए। एनआईए ने मेंगलुरु की एक स्थानीय अदालत से मरियम को रिमांड पर लिया और पूछताछ के लिए नई दिल्ली ले गई। NIA ने एक बयान में बताया है कि एजेंसी ने कर्नाटक पुलिस के सहयोग से एक ISIS ऑपरेटिव दीप्ति मारला उर्फ मरियम को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि एनआईए ने अगस्त में भी इस घर पर छापा मारा था और रहमान के चचेरे भाई अम्मार को कथित ISIS लिंक के आरोप में गिरफ्तार किया था। एनआईए ने उस समय मरियम से पूछताछ की थी, लेकिन उसे हिरासत में नहीं लिया था। रिपोर्टों से पता चलता है कि पिछले पाँच महीनों में पर्याप्त सबूत जुटाने के बाद एजेंसी ने उसे गिरफ्तार किया है।
News18 ने कर्नाटक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा है, “मरियम उर्फ दीप्ति मारला ISIS सदस्य अजमाला के संपर्क में थी। वह इदिनाबा के पोते की बीवी है। अजमाला इदिनाबा की बेटी की बेटी है। अजमाला कुछ साल पहले सीरिया भाग गई थी और माना जाता है कि वह आईएसआईएस की कट्टर सदस्य है।” उन्होंने बताया कि शादी से पहले मरियम हिंदू थी। वह एक संपन्न परिवार से है। उसने यूएई में पढ़ाई की है। वहाँ वह इस्लाम की ओर आकर्षित हुई। इसके बाद उसने धर्म परिवर्तन कर निकाह कर लिया।
एनआईए ने कहा कि गिरफ्तारी मार्च 2021 में दर्ज एक मामले के संबंध में की गई। जाँच एजेंसी ने मोहम्मद अमीन उर्फ अबू याह्या के साथ ही उसके दो सहयोगियों, डॉ. रहीस रशीद और मुसहब अनवर को गिरफ्तार किया था। बाद में अगस्त 2021 में अम्मार समेत चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया था। NIA ने उसी महीने केरल से दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया था, जो पश्चिम एशिया में ISIS में शामिल होने की योजना बना रही थीं।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, एनआईए ने कहा, “जाँच के दौरान, यह पता चला है कि सीरिया/इराक में आईएसआईएस के पतन के बाद, दीप्ति मारला और मोहम्मद अमीन ने जनवरी और मार्च 2020 में आईएसआईएस की गतिविधियों का समर्थन करने के लिए कश्मीर का दौरा किया था।” बता दें कि एनआईए अब तक 11 लोगों को कथित तौर पर फंड जुटाने, कट्टरपंथ का प्रसार करने और लोगों को आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है।