Monday, October 14, 2024
Homeदेश-समाजसभी अल्पसंख्यक संस्थानों में हिजाब और भगवा शॉल पहनने पर कर्नाटक सरकार ने लगाई...

सभी अल्पसंख्यक संस्थानों में हिजाब और भगवा शॉल पहनने पर कर्नाटक सरकार ने लगाई रोक, बुर्का पहनने पर अड़ी मुस्लिम छात्राएँ

“हाई कोर्ट का हिजाब को लेकर दिया गया फैसला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के आवासीय स्कूलों, कॉलेजों और मौलाना आज़ाद मॉडल इंग्लिश मीडियम के संस्थानों पर भी लागू होता है।"

कर्नाटक (Karnataka) बुर्का मामले (Hijab Controversy) को लेकर जारी विवाद के बीच राज्य सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने गुरुवार (17 फरवरी 2022) को एक आदेश जारी कर सभी सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक संस्थानों में छात्र-छात्राओं के हिजाब, स्कार्फ या भगवा शॉल पहनने पर रोक लगा दिया है।

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, हज और वक्फ विभाग के सचिव मेजर मणिवन्नन पी की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि कर्नाटक हाई कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में सभी छात्रों को, उनके धर्म या विश्वास की परवाह किए बिना क्लास के अंदर भगवा शॉल, स्कार्फ, हिजाब या फिर धार्मिक झंडे के इस्तेमाल पर रोक लगा दिया है।

विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देश में स्पष्ट कहा गया है, “हाई कोर्ट का हिजाब को लेकर दिया गया फैसला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के आवासीय स्कूलों, कॉलेजों और मौलाना आज़ाद मॉडल इंग्लिश मीडियम के संस्थानों पर भी लागू होता है। स्कूलों और कॉलेजों के साथ-साथ मौलाना आज़ाद मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भगवा शॉल, स्कार्फ, हिजाब, या किसी दूसरे धार्मिक झंडे पर बैन है, क्योंकि ये अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का हिस्सा हैं।”

आदेश में ये भी कहा गया है कि इस दिशा निर्देश का पालन उन सभी संस्थानों को करना है, जहाँ पर पहले से ड्रेस कोड लागू है। अल्पसंख्यक विभाग की ओर से यह निर्देश राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सीएन अश्वथनारायण द्वारा जारी किए गए उस बयान के बाद आया हैं, जिसमें एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि कर्नाटक हाई कोर्ट का अंतरिम फैसला डिग्री कॉलेज के छात्रों पर लागू नहीं होता। बावजूद इसके मुस्लिम स्टूडेंट लगातार हिजाब पहनकर स्कूल आ रहे हैं।

गौरतलब है कि है कि हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट ने अपने अंतरिम फैसले में हिजाब विवाद पर फाइनल फैसला आने तक सभी शिक्षण संस्थानों में छात्रों को कॉलेज में भगवा शॉल, स्कार्फ या फिर हिजाब पहनने पर रोक लगा दिया था।

कब से चल रहा है यह मामला

पीयू कॉलेज का यह मामला सबसे पहले 2 जनवरी 2022 को सामने आया था, जब 6 मुस्लिम छात्राएँ क्लासरूम के भीतर हिजाब पहनने पर अड़ गई थीं। कॉलेज के प्रिंसिपल रूद्र गौड़ा ने कहा था कि छात्राएँ कॉलेज परिसर में हिजाब पहन सकती हैं, लेकिन क्लासरूम में इसकी इजाजत नहीं है। प्रिंसिपल के मुताबिक, कक्षा में एकरूपता बनाए रखने के लिए ऐसा किया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

शोएब ने शुभम बन किया हिन्दू महिला को मैसेज-कॉल, इस्लाम कबूलने का दबाव: हिन्दू संगठनों ने दम भर मारा, ऋषिकेश पुलिस को सौंपा

उत्तराखंड के ऋषिकेश में शोएब नाम के युवक ने शुभम बन कर एक हिन्दू महिला से बातचीत करने की कोशिश की। उसने महिला पर इस्लाम अपनाने का दबाव डाला।

घुसपैठ कर हरियाणा में बसे ही नहीं हैं रोहिंग्या मुस्लिम, चला रहे मदरसे भी: मौलवी बोले- हम ब्लैक में म्यांमार से आए, भारत में...

हरियाणा के मुस्लिम बहुत मेवात क्षेत्र के नूहं में म्यामांर से आए हुए रोहिंग्या मुस्लिमों की एक बड़ी आबादी अवैध रूप से रह रही है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -