Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजउस बिशप पर FIR, जिसने कहा था- नार्कोटिक जिहाद की शिकार बनाई जा रही...

उस बिशप पर FIR, जिसने कहा था- नार्कोटिक जिहाद की शिकार बनाई जा रही लड़कियाँ: केरल कोर्ट का आदेश

बिशप ने कहा था कि केरल में ‘लव जिहाद’ होने से इनकार करने का कोई भी प्रयास सच्चाई से मुँह मोड़ लेने जैसा है।

केरल की एक अदालत ने सोमवार (2 नवंबर 2021) को पाला बिशप मार जोसेफ कल्लारंगट के खिलाफ नारकोटिक जिहाद वाले बयान को लेकर केस दर्ज करने का आदेश दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पाला (कोट्टायम) में न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट अदालत ने पुलिस को कैथोलिक बिशप के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। इसमें धारा 153 (ए) (विभिन्न समूहों के बीच धर्म, जाति या भाषा के आधार पर नफरत फैलाने या विभाजन पैदा करने) के अलावा अन्य धाराएँ शामिल हैं। अदालत ने यह आदेश इमाम काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से दायर एक याचिका पर दिया है। इस संबंध में कुराविलांगड पुलिस थाने ने प्राथमिकी दर्ज की है।

वहीं, बिशप के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस बारे में हमें अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है और नोटिस मिलने के बाद चर्च कानूनी रूप से इससे निपटेगा। बिशप के खिलाफ केस दर्ज करने के वाले कोर्ट के आदेश का केरल छात्र संघ सहित कई मुस्लिम संगठनों ने स्वागत किया है।

दरअसल, सितंबर 2021 को कोट्टयम में चर्च के एक समारोह को संबोधित करते हुए जोसेफ कल्लारंगट ने कहा था केरल में ईसाई लड़कियाँ ‘लव और नारकोटिक्स जिहाद‘ का शिकार हो रही हैं। उन्होंने कहा था कि केरल में ‘लव जिहाद’ होने से इनकार करने का कोई भी प्रयास सच्चाई से मुँह मोड़ लेने जैसा है। बिशप ने कहा था कि मुस्लिम विचारों को जबरदस्ती लाने की योजना चल रही है। सभी कैथोलिकों को इसके बारे में पता होना चाहिए और सतर्क रहना चाहिए। इसको लेकर केरल के सीएम विजयन ने कहा था कि जिम्मेदार पदों पर कार्यरत व्यक्तियों को इस तरह के बयान देने में सावधानी बरतनी चाहिए। समाज में धर्म के आधार पर विभाजन पैदा करने वाले बयान नहीं दिए जाने चाहिए।

गौरतलब है कि ‘नारकोटिक्स जिहाद’ वाले बयान के कुछ दिनों बाद केरल के सायरो मालाबार कैथोलिक चर्च के बिशप जोसेफ कल्लारंगट ने केरल में बढ़ती कट्टरता और साम्प्रदायिकता पर भी चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था, “छद्म धर्मनिरपेक्षता भारत को तबाह कर देगी। इसलिए असली धर्मनिरपेक्षता की रक्षा करने की आवश्यकता है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -