Saturday, November 16, 2024
Homeदेश-समाजसाइको किलर और सीरियल रेपिस्ट है केरल का मोहम्मद शफी, महिलाओं को तड़पते देख...

साइको किलर और सीरियल रेपिस्ट है केरल का मोहम्मद शफी, महिलाओं को तड़पते देख होता था खुश: 75 साल की महिला का रेप कर भी पा गया था बेल

यह बात सामने आई कि मोहम्मद शफी लैला के साथ मिलकर उसके पति भगवल को रास्ते से हटाने की योजना बना चुका था। अगर इन महिलाओं की हत्या का भंडाफोड़ नहीं होता तो इनका अगला शिकार भगवल ही होता। लैला भगवल की दूसरी पत्नी है। उसकी पहली पत्नी और बच्चे विदेश में रहते हैं।

केरल (Kerala) में अमीर बनने के लिए दो महिलाओं की दी गई नरबलि के मामले में हैरान करने वाले तथ्य सामने आए हैं। घटना का मास्टरमाइंड मोहम्मद शफी उर्फ राशिद बलात्कार के एक अन्य मामले में जमानत पर बाहर था। उसने जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया था। वहीं, यह बात भी सामने आई है कि जिस दंपत्ति के साथ मिलकर उसने दो महिलाओं की हत्या की थी, उनमें एक की हत्या की भी वह योजना बना चुका था।

केरल की घटना का मुख्य आरोपित मोहम्मद शफी साइको किलर और सीरियल रेपिस्ट है। उसे महिलाओं के निजी अंगों को जख्मी करना ‘अच्छा’ लगता था और इस दौरान उन्हें तड़पता देख वह खुश होता था। हत्या से पहले 75 साल की बुजुर्ग महिला से रेप के बाद उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया था। उसके शरीर पर चोट के 24 निशान मिले थे।

मोहम्मद शफी ने फेसबुक पर ‘श्रीदेवी’ बनकर नेचुरल थैरेपिस्ट भगवल सिंह को फँसाया और उसे नरबलि देने के लिए राजी किया था। उसने भगवल को आश्वासन दिया था कि दो महिलाओं की बलि देने के बाद उसकी सारी आर्थिक समस्याएँ दूर हो जाएँगी।

इसके बाद मोहम्मद शफी ने भगवल से महिलाओं को खोजने के लिए दो लाख रुपए भी ठगे और उन्हें लाने के लिए दंपत्ति से कार भी खरीदवाया। यह बात भी सामने आई कि नरबलि देने के लिए भगवल की पत्नी लैला ने तैयार किया था। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान मुख्य आरोपित मोहम्मद शफी और लैला की नजदीकियाँ बढ़ गईं।

यह बात भी सामने आई है कि मोहम्मद शफी लैला के साथ मिलकर उसके पति भगवल को रास्ते से हटाने की योजना बना चुका था। अगर इन महिलाओं की हत्या का भंडाफोड़ नहीं होता तो इनका अगला शिकार भगवल ही होता। लैला भगवल की दूसरी पत्नी है। उसकी पहली पत्नी और बच्चे विदेश में रहते हैं। वहीं, पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने किसी भी इंसान का मांस नहीं खाया था।

उधर, जाँच के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपित मोहम्मद शफी ने इन दो महिलाओं की हत्या से पहले अगस्त 2020 में 75 साल की एक बुजुर्ग का बलात्कार किया था। इसके बाद महिला को बुरी तरह घायल कर दिया था। इस मामले में उसे गिरफ्तार किया गया। हालाँकि, बाद में कोर्ट ने उसे कुछ शर्तों के साथ उसे जमानत दी थी, लेकिन इन शर्तों का भरपूर उल्लंघन किया।

शर्त के बावजूद मोहम्मद शफी ने शहर से बाहर जाकर पठानमथिट्टा की यात्रा की और भगवल और उसकी पत्नी लैला के साथ मानव बलि दी। पुलिस का कहना है कि वह मामले को सत्यापित कर रही है।

वहीं, दो महिलाओं की नरबलि के मामले में जाँच टीम ने मोहम्मद शफी द्वारा ‘श्रीदेवी’ के नाम से बनाई गई फर्जी फेसबुक आईडी को बरामद कर लिया है। इसी आईडी से शफी साल 2019 से भगवल से करता था।

टीम ने भगवल और ‘श्रीदेवी’ के बीच हुई सारी चैट को रिकवर कर लिया है। यह बातचीत करीब 100 पेज लंबी है और इसमें काले जादू पर विस्तार से चर्चा की गई है। इस फर्जी आईडी के बायो में लिखा है: “अगर आपको आर्थिक समस्या है तो मुझसे संपर्क करें।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘पिता का सिर तेजाब से जलाया, सदमे में आई माँ ने किया था आत्महत्या का प्रयास’: गोधरा दंगों के पीड़ित ने बताई आपबीती

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने और 59 हिंदू तीर्थयात्रियों के नरसंहार के 22 वर्षों बाद एक पीड़ित ने अपनी आपबीती कैमरे पर सुनाई है।

छत्तीसगढ़ में ‘सरकारी चावल’ से चल रहा ईसाई मिशनरियों का मतांतरण कारोबार, ₹100 करोड़ तक कर रहे हैं सालाना उगाही: सरकार सख्त

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा प्रभावित जशपुर जिला है, जहाँ ईसाई आबादी तेजी से बढ़ रही है। जशपुर में 2011 में ईसाई आबादी 1.89 लाख यानी कि कुल 22.5% आबादी ने स्वयं को ईसाई बताया था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -