Friday, October 4, 2024
Homeदेश-समाजपटना के 1 दर्जन कोचिंग संस्थान निशाने पर: 'दैनिक भास्कर' की रिपोर्ट में दावा...

पटना के 1 दर्जन कोचिंग संस्थान निशाने पर: ‘दैनिक भास्कर’ की रिपोर्ट में दावा – खान सर से होगी पूछताछ, मनीष कश्यप के रिमांड की तैयारी

मनीष कश्यप को रिमांड पर लेने की कोशिश की घोषणा खुद बिहार पुलिस ने 18 मार्च, 2023 (शनिवार) को उनकी गिरफ्तारी के बाद ही हर दी थी।

तमिलनाडु विवाद में गिरफ्तार बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को अब पुलिस द्वारा रिमांड पर लेने की तैयारी है। राज्य पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) मनीष से फिर से पूछताछ करना चाह रही है। रविवार (19 मार्च, 2023) को मनीष को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं दावा किया जा रहा है कि मनीष के आर्थिक मददगारों की भी जाँच करवाई जा रही है। इस लिस्ट में छात्रों को कम्पटीशन की तैयारी करवाने वाले लगभग 1 दर्जन कोचिंग संस्थान शामिल हैं। इन संस्थानों में खान सर और IAS एकेडमी का भी नाम लिया जा रहा है।

मनीष कश्यप को रिमांड पर लेने की कोशिश की घोषणा खुद बिहार पुलिस ने 18 मार्च, 2023 (शनिवार) को उनकी गिरफ्तारी के बाद ही हर दी थी। तब पुलिस ने कहा था कि मनीष कश्यप के खिलाफ दर्ज अन्य सभी मामलों की जाँच समय से पूरी करवाई जाएगी। तब बिहार पुलिस ने मनीष पर पहले से 10 केस दर्ज होने की बात कही थी। इसमें पुलिस पर अटैक, सांप्रदायिक पोस्ट और अन्य असामाजिक हरकतों में शामिल रहने के आरोप शामिल हैं।

दैनिक भास्कर के मुताबिक बिहार पुलिस की जाँच के दायरे में IAS एकेडमी और खान सर भी हैं। IAS एकेडमी के खाते से मनीष कश्यप को 1 लाख रुपए ट्रांसफर होने की भी जानकारी सामने आई है। बताया गया है कि पुलिस ने पहले भी आईएएस एकेडमी के डायरेक्टर से सवाल-जवाब कर लिया है, लेकिन उन्हें फिर से बुलाया जा सकता है। रिपोर्ट में मनीष सर के आर्थिक मददगारों में खान सर का भी जिक्र किया गया है।

दावे के मुताबिक, जल्द ही खान सर से भी पूछताछ की जा सकती है। दैनिक भास्कर के अलावा कुछ स्थानीय पोर्टलों ने भी इसी तरह के दावे किए हैं। डेली बिहार डॉट कॉम के अनुसार मनीष कश्यप को ही खान सर का इंटरवियु कर के उनको चर्चित करने का दावा किया गया है। बताया गया है कि खान सर सबसे अधिक इंटरव्यू भी मनीष कश्यप को देते हैं।

बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा बताया गया है कि कुछ ऐसे कोचिंग संस्थान भी हैं जिन्होंने मनीष कश्यप की होर्डिंग राजधानी पटना में लगवाई थी। कोचिंग संस्थानों द्वारा इस होर्डिंग की इजाजत न लिए जाने का आरोप है। आर्थिक अपराध शाखा ने पटना नगर निगम और स्थानीय पुलिस से इस पूरे मामले की जाँच करने के लिए पत्र लिखा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मासूम खान ने बनाया इस्लाम नगर, 100 एकड़ में फैला… कब्जा कर ली थी सरकारी वन भूमि: ओडिशा में पटनायक सरकार में रोड-बिजली-तालाब भी...

ओडिशा के मलकानगिरी जिले के मोटू क्षेत्र में वन क्षेत्र के एक बड़े भूभाग पर कब्जा करके ‘इस्लाम नगर’ स्थापित दिया गया है।

पैगम्बर मोहम्मद के वंशज को भी मार गिराया इजरायल ने: हफ्ते भर पहले ही बना था हिजबुल्लाह का सरगना, इस्लामी बता रहे थे इसे...

इजरायल ने इस्लामी आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के नए सरगना हाशिम सैफिद्दीन को भी मार गिराया है। उसे लेबनान के भीतर एक हवाई हमले में मार दिया गया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -