Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजबिल्ली को बचाने की कोशिश कर रही थी अंजना, खुद आठवीं मंजिल से गिरी,...

बिल्ली को बचाने की कोशिश कर रही थी अंजना, खुद आठवीं मंजिल से गिरी, दो इमारतों के बीच खून से लथपथ लाश मिली

अंजना दास कोलकाता शहर के टॉलीगंज इलाके में एक अपार्टमेंट में रहती थी। सोमवार तड़के वो इसी इमारत की ऊपरी मंजिल पर संकरे कंक्रीट के शामियाने से अपने पालतू बिल्ली के बच्चे को बचाने की कोशिश कर रही थी। इस कोशिश में वो नीचे गिर पड़ी।

जानवरों के इंसान से प्यार करने और इंसान के लिए जानवरों के जान कुर्बान करने के कई किस्से आपने सुने होंगे। आज एक किस्सा कोलकाता की 33 साल की महिला का भी सुने। ये महिला अपनी प्यारी पालतू बिल्ली को बचाने के चक्कर में सोमवार (27 नवंबर 2023) 8वें फ्लोर से गिरी और उनके प्राण पखेरू उड़ गए।

रिपोर्ट के मुताबिक अंजना दास नाम की ये महिला कोलकाता शहर के टॉलीगंज इलाके में एक अपार्टमेंट में रहती थी। सोमवार तड़के वो इसी इमारत की ऊपरी मंजिल पर संकरे कंक्रीट के शामियाने से अपने पालतू बिल्ली के बच्चे को बचाने की कोशिश कर रही थी। इस कोशिश में वो नीचे गिर पड़ी।

उनके गिरने की जोरदार आवाज वहाँ रहने वाले लोगों और सुरक्षा गार्डों ने सुनी। अंजना दास का खून से लथपथ लेक एवेन्यू रोड पर दो इमारतों के बीच दरार में पाया गया। महिला यहाँ किराए पर रहती थी और उन्हें इस अपार्टमेंट में आए हुए महज एक महीना ही हुआ था।

अंजना को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हालाँकि जिस बिल्ली को बचाने के चक्कर में अंजना की जान गई उस बिल्ली को कंक्रीट के शामियाने से सुरक्षित नीचे लाया गया।

पड़ोसियों के मुताबिक, अंजना बीती शाम यानी रविवार (26 नवंबर 2023) से अपने लापता बिल्ली के बच्चे की तलाश कर रही थी। उन्हें सोमवार को पता चला कि बिल्ली कंक्रीट वाले शामियाने में फँसी हुई थी। पुलिस के मुताबिक, इस अपार्टमेंट में फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाले एक शख्स ने बताया कि उन्होंने अंजना को अपनी चप्पल उतार कर छत से कंक्रीट के शामियाने पर जाने की कोशिश करते हुए देखा था। इसी दौरान उनका पैर फिसला और वो नीचे गिर पड़ी।

जानकारी के मुताबिक, अंजना ने डेढ़ महीने पहले एक बिल्ली को गोद लिया था। इस बिल्ली ने कुछ हफ़्ते पहले तीन बच्चों को जन्म दिया था। अंजना अपनी बुजुर्ग माँ के साथ यहाँ रहती थी।

वहीं एक पड़ोसी ने कहा, “मृतका की पैतृक संपत्ति का नवीनीकरण का काम चल रहा है और प्रमोटर ने उनके 11 महीने के लिए इस अपार्टमेंट में रहने के इंतजाम किए थे।” संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं संगठन) सैयद वकार रजा ने कहा कि महिला की दुखद मौत में किसी साजिश का कोई संकेत नहीं है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -