दिल्ली से सटे नोएडा की एक सोसाइटी में रहने वाली ‘गालीबाज’ महिला को स्थानीय कोर्ट ने जमानत दे दी है। महिला ने बीते रविवार को देरी से गेट खोलने को लेकर वहाँ मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स से जमकर गाली-गलौज की थी, जिसके बाद यूपी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। महिला का नाम भव्या रॉय है और वह पेशे से वकील है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गिरफ़्तारी के बाद कोर्ट ने महिला को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था। महिला को भारतीय दंड संहिता यानि IPC की धाराओं 153-A (भाषा/नस्ल को लेकर अपमानजनक टिप्पणी), 323 (किसी को स्वेच्छा से चोट पहुँचाना), 504 (उकसाना), 505(2) (विभिन्न समुदायों में वैमनस्य पैदा करना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत गिरफ्तार किया गया था।
ग्रेटर नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड से गाली-गलौज करने वाली महिला एडवोकेट भव्या रॉय को कोर्ट ने जमानत दे दी है#UttarPradesh https://t.co/76HYbJtWTl
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) August 25, 2022
आपको बताते चलें कि यह महिला नोएडा के थाना सेक्टर-126 के जेपी विशटाउन सोसायटी में कुछ महीना पहले ही रहने आई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए गाली वाले वीडियो के बाद ‘रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA)’ ने फ्लैट के मालिक को इस महिला से घर खाली करने को भी कह दिया है।
गेट देरी से खोलने पर दी गंदी-गंदी गालियाँ
जिन सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ इस महिला ने गाली-गलौज किया था, उनमें से एक गार्ड अनूप कुमार ने बताया कि भव्या रॉय ने उनके साथ भी बदसलूकी की थी। गार्ड ने आगे बताया कि घटना वाले दिन वह गेट पर गाड़ी चेक कर रहे थे। गेट पर पहले से ही एक गाड़ी खड़ी थी, इसलिए उन्होंने महिला को बताया कि कुछ मिनट लगेंगे। इस पर भव्या रॉय बुरी तरह भड़क गई और गाड़ी से उतरकर गार्ड के साथ गाली-गलौज करने लगी।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वीडियो में महिला ने बिहारियों को लेकर भी अपशब्द का इस्तेमाल किया। महिला ने कहा, “ये यहाँ जितने भी बिहारी हैं ना, Behen*h&d इनको सँभालो।”
महिला वीडियो में लगातार गाली देती रहती है। वह कहती है, “मैं तेरी $#ड फाड़ दूँगी। अबे भो%ड़ी के, तुम बहन%$द मेरी इज्जत करते हो? ये बोलेगा मेरे को माधर%$द? इसकी माँ की &त। तुमलोगों के ट* *ले बड़े हो गए हैं, बहन%$द, तुम सबके लं%# काट के मुँह में खिला दूँगी भो%ड़ी के। This Shit Doesn’t Work. खाल खींच लूँगी इस माधर%$द की।”