मध्य प्रदेश के दमोह में शहवाज खान नाम के युवक पर ‘लव जिहाद’ का आरोप लगा है। शहवाज पर 20 वर्षीय एक हिंदू युवती ने शादी के नाम पर दुष्कर्म करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह करीब डेढ़ साल पहले आरोपित शहवाज से मिली थी।
ये मामला मध्य प्रदेश के दमोह कोतवाली इलाके का है। पीड़िता ने बताया कि धगट चौराहे के पास बाजार मोहल्ला में रहने वाले शहवाज खान पुत्र नसीर खान से डेढ़ साल पहले उसकी जान पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों आपस में मिलने-जुलने लगे थे।
पीड़िता ने बताया कि शादी का झाँसा देकर शहवाज ने उसे जबलपुर नाका पर संचालित टाउनवैरी रेस्टोरेंट बुलाया। वहाँ उसने एक केबिन में बुलाकर शादी का वादा किया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद शहवाज ने कई बार उससे संबंध बनाए।
शादी करने से पहले धर्म परिवर्तन का डाला दबाव
पीड़ित लड़की ने बताया कि कुछ समय बाद जब उसने शहवाज पर शादी के लिए दबाव डालना शुरू किया तो उसने धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने के लिए कहा। लड़की का कहना है कि जब उसने मना किया तो शहवाज ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
लड़की ने आगे बताया, “शुरू में मैंने इस बारे में किसी को नहीं बताया, लेकिन राखी के त्योहार के समय भी उसने डरा-धमकाकर मुझसे संबंध बनाया और किसी को बताने पर फिर से धमकी दी। इसके बाद सारी घटना मैंने अपने माता-पिता को बता दी।”
इसके बाद पीड़िता परिजन के साथ गुरुवार (5 अक्टूबर 2023) को दमोह कोतवाली में शिकायत दर्ज करने गई। इसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया।
मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत भी केस दर्ज
इस मामले में थाना इंचार्ज विजय सिंह राजपूत ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद जरूरी जाँच पड़ताल की और फिर मामला दर्ज कर लिया गया। इस मामले में आरोपित शहवाज खान के खिलाफ IPC की धारा 376, 366, 506, 3-2-5, 3(1) W (।।) व एससी एसटी की धारा 3/5 और मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।
दमोह में इस साल जनवरी में भी आया था लव जिहाद का मामला
बता दें कि इस साल जनवरी में भी लव जिहाद का मामला सामने आया था, जिसमें लड़की दमोह की थी और बेंगलुरु में नौकरी करने गई थी। वहाँ फारुख नाम के युवक ने खुद का नाम राजू बताकर उसे जाल में फँसा लिया था और युवती का शोषण करता था।
इस दौरान आरोपित ने इस हिंदू युवती के सारे दस्तावेज भी अपने कब्जे में ले लिए थे। उसने अश्लील फोटो वीडियो बनाकर लड़की को प्रताड़ित भी किया। लड़की किसी तरह से बेंगलुरु से भागकर दमोह पहुँची थी।
दमोह में 2021 में भी लव जिहाद का एक मामला हुआ था, जिसमें कॉलेज जाने वाली लड़की को मुस्लिम युवक ने जाल में फँसा लिया था। इसके बाद लड़की अपने घर से 3 लाख रुपए लेकर उस मुस्लिम युवक के साथ फरार हो गई थी।