देश में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के बीच मध्य प्रदेश के हालात ने पूरे सरकारी तंत्र को चिंता में डाल दिया है। मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित एक डॉक्टर ने दम तोड़ दिया। इसके साथ देश में कोरोना संक्रमण से दम तोड़ने वाले डॉक्टरों की संख्या दो हो गई। गौर करने वाली बात यह कि दोनों डॉक्टरों की मौत दो दिन के भीतर और इंदौर में ही हुई है।
इंदौर में कोरोना से एक और डॉक्टर की मौत हो गई। दो दिन में यह दूसरे डॉक्टर की मौत हुई हैं।शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है..#Indore #Doctor #Covid_19india #MadhyaPradesh #CoronavirusOutbreak
— Abhijit Pathak #StayHomeSaveLives (@aajtakabhijit) April 10, 2020
जानकारी के मुताबिक इंदौर शहर में क्लीनिक चलाने वाले कोरोना संक्रमित डॉक्टर ओमप्रकाश चौहान ने शुक्रवार सुबह दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। डॉक्टर चौहान की 3 दिन पहले ही हुई जाँच के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बताया यह भी जा रहा है कि डॉक्टर पहले से ही शुगर और बीपी के मरीज थे।
डॉक्टर चौहान इंदौर शहर के मरीमाता इलाके में क्लीनिक चलाते थे। लॉकडाउन के दौरान भी क्लीनिक पर मरीजों को देख रहे थे। पिछले दिनों अचानक जब उनकी तबीयत खराब हुई तो उन्हें तत्काल शहर के सुयश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें अरबिंदो में भर्ती कराया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
इतना ही नहीं इंदौर में एक ही दिन (शुक्रवार) में एक साथ चार लोगों की मौत की खबर है। चश्मदीदों के मुताबिक इंदौर के कब्रिस्तान में लगातार शवों के जाने का सिलसिला जारी है। दूसरी ओर ग्वालियर में गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के 50 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने इस्तीफा दे दिया है। करीब हफ्तेभर पहले ही जीआरएमसी में 92 रेजिडेंट जूनियर डॉक्टर ने जॉइन किया था, एक हफ्ते के अंदर इनमें से 50 डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है।
आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को इंदाैर में रूपराम नगर निवासी 62 वर्षीय डाॅ. शत्रुघ्न पंजवानी ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया था। वे जनरल फिजिशियन थे और प्राइवेट प्रैक्टिस भी करते थे। यह देश में पहले कोरोना पीड़ित डाक्टर की मौत थी, लेकिन इसके अगले ही दिन इंदौर में ही दूसरे डॉक्टर की मौत ने हर किसी को परेशानी में डाल दिया है।
दूसरों के अमूल्य जीवन की रक्षा और #COVID19 के विरुद्ध युद्ध लड़ते हुए बलिदान हो जाने वाले डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी जी की आत्मा की शांति के लिए हम सब प्रदेशवासी ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना करते हैैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 9, 2020
आप जैसे महामानव को कभी भुलाया न जा सकेगा।
विनम्र श्रद्धांजलि! 🙏🏾 pic.twitter.com/VqTzT2MZVI
गौरतलब है कि देश के अन्य हिस्सों की तुलना में इंदौर में कोरोना की महामारी तेजी से फैल रही है। वहीं पहले डॉक्टर की मौत के बाद इंदौर शहर को सरकार ने पूरी तरह से सील करने के आदेश दे दिए थे। इसके बाद से ही शहर की सभी गलियों को सैनेटाइज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 16, जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 259 हो गई है।