मध्य प्रदेश के राजगढ़ में 2 समुदायों के बीच हिंसा होने की खबर है। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद ने झड़प का रूप ले लिया। इसके बाद इलाके में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर पथराव भी किया गया। मौके पर भारी पुलिस बल भेजा गया है। अब तक 2 लोगों के घायल होने की खबर है। घटना बुधवार (11 मई 2022) की है।
MP | A clash broke out between two groups in Karedi village. A shop and 2-3 motorcycles were set ablaze. Two people were admitted to the hospital & their condition is normal. We dispersed the crowd using tear gas & the situation is under control: Rajgarh SP Pradeep Sharma (11.05) pic.twitter.com/5ETVhP6qQ2
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 11, 2022
राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक IPS प्रदीप शर्मा के मुताबिक, “करेणी गाँव में 2 समूहों के बीच हिंसक झड़प हुई है। इस दौरान एक दुकान और 2 – 3 मोटरसाइकिलों में आगे लगा दी गई। 2 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ उनकी हालत सामान्य है। हमलावरों को काबू करने के लिए हमें आँसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। हालत काबू में हैं।”
एमपी के राजगढ़ के करेणि क़स्बे का आपसी विवाद सांप्रदायिक तनाव में बदला. रात में आगज़नी और हिंसा, दो घायल @ABPNews @pankajjha_ @awasthis @drnarottammisra @ChouhanShivraj pic.twitter.com/eRJ9A7CvwX
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) May 12, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना की शाम मोहन घर से कहीं जाने के लिए निकले थे। इस दौरान सड़क पर अल्ला वेली के बेटों गोलू और असलम ने उन पर लोहे की रॉड से हमला किया। मोहन का भाई हुकुम चंद उसे बचाने के लिए आया तो उस पर भी हमला किया गया जिसमें वो घायल हो गया। इसके बाद मोहन वर्मा के परिवार वालों ने भी प्रतिरोध किया। कुछ ही देर में दोनों तरफ से लोग जमा हो गए। इस दौरान आगजनी की गई। मौके पर हालत को सँभालने पहुँचे पुलिस बल और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों को भी पत्थरों से निशाना बनाया गया।
#CommunalViolence | एमपी से यूपी तक इतना तनाव क्यों?
— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) May 12, 2022
*राजगढ़ में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, आगजनी और पथराव से बिगड़े हालत
*मुरादाबाद में मस्जिद के बाहर स्कूटी खड़ी करने पर विवाद#RajgarhViolence #MoradabadDispute #Mosque pic.twitter.com/cq1jEHXJkd
इस दौरान घरों के आगे खड़े वाहनों पर हमले किए गए। पुलिस ने काफी मशक्क्त के बाद हालात पर काबू पाया। दुबारा हालात न बिगड़ें इसके लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। SP राजगढ़ के मुताबिक दोनों पक्षों के बयान दर्ज करवाए जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस जाँच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।