Thursday, September 12, 2024
Homeदेश-समाजBJP नेता रविंद्र खरात, 2 बेटे और भाई समेत 5 लोगों की निर्मम हत्या:...

BJP नेता रविंद्र खरात, 2 बेटे और भाई समेत 5 लोगों की निर्मम हत्या: महाराष्ट्र चुनाव से पहले साजिश या रंजिश?

इस वारदात के आधे घंटे बाद ही पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे देर रात तक पूछताछ जारी रही। भुसावल शहर के समता नगर में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती...

महाराष्ट्र के जलगांव में बीजेपी नेता रविंद्र खरात समेत 5 लोगों की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना महाराष्ट्र के जलगांव में भुसावल की है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने खरात और अन्य पर गोलियाँ चलाईं और चाकू से हमला किया। हमले में खरात के अलावा उनके भाई सुनील, 2 बेटे – प्रेम सागर एवं रोहित और उनके एक दोस्त की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस जाँच कर रही है।

घटना रविवार (अक्टूबर 6, 2019) देर रात तब हुई, जब बीजेपी नेता रवींद्र और उनके परिजन भुसावल शहर स्थित समता नगर परिसर में अपने घर के बाहर बैठे थे। घटना को अंजाम देने के लिए दो अपराधियों ने पहले खरात पर गोली चलाई। जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गोलीबारी की आवाज सुनकर उनके भाई सुनील बाबू राव खरात बाहर आए। हमलावरों ने उन पर भी गोली चलाई। वो जान बचाने के लिए घर में भागे। मगर हमलावरों ने उनका पीछा किया और चाकू से उनका गला काट दिया, उनकी भी वहीं पर मौत हो गई।

इसके बाद हमलावरों ने रवींद्र खरात के दोनों बेटे रोहित और प्रेम सागर के अलावा उनके एक दोस्त पर भी चाकू से हमला किया। इस दौरान हाथापाई हुई और अपराधी वहाँ से भाग गए। इस पूरे वारदात में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीन की जलगांव सिविल हॉस्पिटल ले जाते समय मौत हो गई। इस घटना में रविंद्र की पत्नी भी घायल हैं।

इस वारदात के आधे घंटे बाद ही पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे देर रात तक पूछताछ जारी रही। भुसावल शहर के समता नगर में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। अधिकारी ने कहा, “इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है कि यह हमला क्यों किया गया। बाजारपेठ पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपितों से पूछताछ जारी है।” पुलिस ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियारों को बरामद कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होना है और वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को की जाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महंत अवैद्यनाथ: एक संत, एक योद्धा और एक समाज सुधारक, जिन्होंने राम मंदिर के लिए बिगुल फूँका और योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्तित्व को निखारा

सन 1919 में जन्मे महंत अवैद्यनाथ को पहले 'कृपाल सिंह बिष्ट' के नाम से जाना जाता था। उन्हें योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना उत्तराधिकारी मिला।

हिंदुओं पर लाठीचार्ज के विरोध में शिमला बंद, इमाम ने माना मस्जिद ‘अवैध’: कहा- कोर्ट का आदेश हो तो तोड़ देंगे, बचाव में जुटी...

मस्जिद के अवैध निर्माण पर हिन्दुओं के बढ़ते दबाव को देखकर संजौली मस्जिद कमिटी ने खुद ही इसे गिराने का प्रस्ताव दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -