Monday, November 4, 2024
Homeदेश-समाजइलाज के नाम पर झोलाछाप डॉक्टर करता था यौन शोषण, 80+ 'अश्लील वीडियो' वायरल:...

इलाज के नाम पर झोलाछाप डॉक्टर करता था यौन शोषण, 80+ ‘अश्लील वीडियो’ वायरल: 400 महिलाओं ने पत्र लिख मदद की गुहार लगाई

आरोपित झोलाछाप डॉक्टर महिलाओं का यौन शोषण कर अपने फोन में वीडियो बनाता था। इसके बाद इन वीडियो को लैपटॉप में स्टोर करता था। एक दिन जब आरोपित का लैपटॉप खराब हुआ तो उसने उसे रिपेयर के लिए दिया। इसी के बाद सारे अश्लील वीडियो वायरल हुए और मामले की शिकायत हुई।

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर की घिनौनी हरकत सामने आई है। उसने क्लीनिक में आने वाली कई महिलाओं का यौन शोषण कर उनका वीडियो बनाया है। डॉक्टर की इस हरकत के 80 से अधिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद करीब 400 महिलाओं ने पत्र लिखकर झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला कोल्हापुर जिले के मुरगुड का है। वहाँ आरोपित झोलाछाप डॉक्टर अपने प्राइवेट क्लीनिक को चलाने के लिए सोशल मीडिया पर विज्ञापन देता था। इस विज्ञापन के कारण लोग उसे असली डॉक्टर समझकर इलाज कराने आते थे। इसका फायदा उठाकर उसने इलाज कराने आने वाली महिलाओं का यौन शोषण करना शुरू कर दिया।

कैसे खुला मामला

आरोपित झोलाछाप डॉक्टर महिलाओं का यौन शोषण कर अपने फोन में वीडियो बनाता था। इसके बाद इन वीडियो को लैपटॉप में स्टोर करता था। इसी बीच उसके लैपटॉप में कुछ गड़बड़ी आ गई। वह लैपटॉप रिपेयर कराने के लिए ले गया। इसके बाद ही अश्लील वीडियो वायरल हुए।

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि लैपटॉप रिपेयर करने वाले ने ही वीडियो वायरल किए हैं। झोलाछाप डॉक्टर की इस हरकत का शिकार होने वाले लोगों में स्थानीय महिलाएँ भी शामिल हैं। वहीं, मुरगुड पुलिस का कहना है कि इस मामले में अब तक कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

400 महिलाओं ने लिखे पत्र

सोशल मीडिया पर एक के बाद करीब 80 वीडियो वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। NBT के अनुसार, करीब 400 महिलाओं ने सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, नेताओं और पुलिस को पत्र लिखा है। पत्र के साथ ही अश्लील वीडियो वाला पेन ड्राइव भी भेजा गया है। कहा जा रहा है कि ये सभी पत्र डाक द्वारा भेजे गए हैं।

क्षेत्र की महिलाओं द्वारा भेजे गए इस पत्र में कहा गया है कि फर्जी डॉक्टर की इस हरकत ने मुरगुड का नाम बदनाम हुआ है। एक मरीज के लिए डॉक्टर भगवान की तरह होता है, लेकिन झोलाछाप डॉक्टर ने घिनौनी हरकत से डॉक्टरों का नाम भी बदनाम किया है।

पत्र में यह भी कहा गया है कि देश में महिलाओं को सम्मान देकर महिला दिवस मनाया जाता है, लेकिन फर्जी डॉक्टर की इस हरकत ने यह साबित कर दिया है कि इस क्षेत्र में महिलाएँ सुरक्षित नहीं हैं। इस पत्र में आरोपित झोलाछाप डॉक्टर का समर्थन करने वालों पर भी कार्रवाई की माँग की गई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

संथाल बहुल गाँव में आज एक भी ST परिवार नहीं, सरना गायब… मस्जिद-मदरसों की बाढ़: झारखंड चुनाव का घुसपैठ बना मुद्दा, जमीन पर असर...

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप और अदालत के तीखे सवालों से बाहर निकल झारखंड में घुसपैठ का मुद्दा, अब विधानसभा चुनाव के केंद्र में है। क्या होगा इसका असर?

‘मुस्लिमों के अत्याचार से प्रताड़ित होकर मैं अपनी सारी संपत्ति बेचकर जा रहा हूँ’: कुशीनगर के हिंदू परिवार को लगाना पड़ा पलायन का पोस्टर,...

सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि पड़ोसी मुस्लिम उनके घर के आगे कूड़ा-करकट डालते हैं और रोकने पर झगड़े पर उतारू हो जाते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -