तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शुक्रवार (10 दिसंबर 2021) को परवेज नाम के एक शख्स ने अपनी बीबी समरीन का सिर काट दिया और फिर उसका सिर लेकर थाने पहुँच गया। राजेंद्र नगर के एमएम पहाड़ी पुलिस स्टेशन में जाकर आरोपित ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
पेट्रोल पंप पर काम करने वाला 40 साल का परवेज ने शरीर से सिर को अलग करने से पहले अपनी बीबी के गले पर कट लगाया था। पुलिस ने बताया कि आरोपित अपनी बीबी के चरित्र पर शक करता था। इस बात को लेकर वह अक्सर अपनी बीवी से लड़ाई करता था।
परवेज के शराब पीने और मारपीट से तंग आकर उसकी बीवी अलग रहने लगी थी, लेकिन एक साल पहले परवेज समरीन को घर वापस आने के लिए कहा। परिवार के सदस्यों एवं दोस्तों के कहने और परवेज के बहुत मनाने के बाद समरीन मान गई और वापस घर आकर परवेज के साथ दोबारा रहने लगी। परवेज और समरीन की चौदह साल पहले शादी हुई थी और दोनों के तीन बच्चे हैं।
अपनी पत्नी का सिर किया कलम
परवेज अपनी बीवी के चरित्र फिर से उंगली उठाने लगा। इसको लेकर वह समरीन से झगड़ा करने लगा। गुरुवार की रात को परवेज शराब के नशे धुत्त होकर घर लौटा और समरीन से लड़ाई करने लगा। समरीन भी उसे उसे बहस करने लगी। इसी दौरान परवेज ने एक तेज हथियार से गला काट कर अपनी बीवी की हत्या कर दी।
बीबी की मौत हो गई है, इस बता संतुष्ट होने के बाद परवेज ने उसका सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया और उसके सिर को लेकर पुलिस स्टेशन पहुँच गया। राजेंद्र नगर पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।