केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (KSRTC) की एक बस। एक युवती इसी बस में त्रिशूर में सवार होती है। वह कोच्चि जा रही है। महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर बैठती है। एक और महिला भी उसी सीट पर बैठी है। रास्ते में एक युवक दोनों महिलाओं के बीच आकर बैठ जाता और हस्तमैथुन करने लगता है।
इस युवक की पहचान (Savad Shah) के तौर पर हुई है। कुछ रिपोर्टों में उसे कोझिकोड का रहने वाला सैय्यद केके भी बताया गया है। मॉडल-एक्टर नंदिता शंकर (Nandita Sankara) ने बुधवार (17 मई 2023) को इस घटना की स्टोरी इंस्टाग्राम पर साझा की है। कोच्चि जाने के लिए त्रिशूर में इस बस में बैठने वाली महिला वही थीं। उन्होंने बताया है कि उस युवक की अश्लील हरकत का उन्होंने वीडिया बनाया। आवाज उठाई तो उसने भागने की कोशिश। लेकिन बस कंडक्टर और अन्य यात्रियों की मदद से उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
वीडियो में नंदिता ने कहा है कि वह त्रिशूर से कोच्चि की यात्रा कर रहीं थी। अंगमाली में आरोपित बस में चढ़ा। महिलाओं और गर्भवती के लिए आरक्षित सीट पर उनके और एक अन्य महिला के बीच बैठ गया। उसने खिड़की के पास बैठी नंदिता से बातचीत करने की कोशिश की। उनसे पूछा कि वह कहाँ जा रही हैं और क्या रास्ते में जाम मिल सकता है। नंदिता ने बताया है, “मेरे जवाब देने के करीब दो सेकेंड बाद मैंने महसूस किया कि वह अपने एक हाथ से मेरे कमर को टच कर रहा है। जल्द ही मैंने पाया कि बैग की आड़ लेकर वह दूसरे हाथ से अपने निजी अंगों को सहला रहा है।” उन्होंने कहा है, “इससे मुझे घृणा हो गई। मैंने खिड़की खोला और बाहर देखने लगी। जब मैं दूसरी बार उसकी तरफ मुड़ी तो उसने जिप खोलकर गुप्तांग बाहर निकाल रखा था और हस्तमैथुन कर रहा था।”
घटना के रिकॉर्ड किए गए वीडियो नंदिता को उस युवक से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह क्या कर रहा है। इसके बाद युवक सीट से उठ जाता। कंडक्टर के आने पर अपना बचाव करने लगता है। नंदिता की रजामंदी के बाद कंडक्टर ड्राइवर को बस लेकर पुलिस स्टेशन चलने को कहता है। इसके बाद आरोपित भागने की कोशिश करता है।
पेशे से एक्टर और मॉडल नंदिता ने दावा किया है कि सवाद ने अन्य महिलाओं के साथ भी बस में अश्लील हरकत की। उन्होंने बताया कि वीडियो शेयर करने के बाद 5 महिलाएँ सामने आई हैं। महिलाओं का कहना है कि आरोपित ने उनके साथ भी बस में अश्लील हरकत की थी। केरल पुलिस ने सवाद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। नंदिता ने मदद के लिए बस के चालक और कंडक्टर के साथ-साथ उन लोगों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने सवाद को पकड़ने में मदद की।