Sunday, September 1, 2024
Homeदेश-समाजरेप की सजा से बचने के लिए शादी, फिर घुमाने के नाम पर नैनीताल...

रेप की सजा से बचने के लिए शादी, फिर घुमाने के नाम पर नैनीताल ले गया; गुफा में सेक्स करने के बाद कर दी हत्या

जून में बबीता के गायब होने की रिपोर्ट उसके परिजनों ने दर्ज कराई थी। उसके फोन की लास्ट लोकेशन नैनीताल में मिली। उसी दिन राजेश का फोन भी उस इलाके में एक्टिव था। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

दिल्ली पुलिस ने 26 साल के राजेश को गिरफ्तार कर उसकी 26 वर्षीय पत्नी के गायब होने के मामले की गुत्थी सुलझा ली है। राजेश ने रेप की सजा से बचने के लिए दिसंबर 2020 में बबीता से शादी की थी। कुछ समय बाद बबीता गायब हो गई। अब पता चला है कि घुमाने के बहाने राजेश उसे नैनीताल ले गया था। वहाँ एक गुफा में सेक्स करने के बाद उसने उसकी हत्या कर दी थी।

रिपोर्टों के मुताबिक राजेश मूल रूप से उत्तराखंड का ही रहने वाला है। बीते साल जून में बबीता ने उस पर शादी का झाँसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था। इसके बाद से गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया गया। बाद में उसने हलफनामा दायर कर कहा कि वह बबीता से शादी करना चाहता है। इसके बाद उसकी रिहाई हुई और दोनों ने शादी कर ली।

अचानक से इस साल जून में बबीता के परिजनों ने उसके गायब होने की शिकायत दिल्ली के द्वारका थाने में दर्ज कराई है। अब बबीता की हत्या किए जाने का खुलासा हुआ है। घटना करीब डेढ़ महीने पहले 12 जून 2021 की है। राजेश अपनी पत्नी को नैनीताल घुमाने के बहाने ले गया औऱ उसकी हत्या कर दी।

वारदात के 45 दिन बीतने के बाद दिल्ली पुलिस ने नैनीताल पुलिस की सहायता से राजेश को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसकी निशानदेही पर बबीता का कंकाल कलमठ से बरामद किया है। नैनीताल में दिल्ली पुलिस की टीम का नेतृत्व करने वाले सब इंस्पेक्टर नारेंद्र सिंह ने बताया, “मृतक महिला बबीता ने आरोपित (पति) राजेश पर रेप का आऱोप लगाया था। इस मामले में उसे जेल भी हुई थी। हालाँकि, बाद में राजेश ने एक हलफनामा दिया कि वह बबीता से शादी करेगा जिसके बाद उसे जेल से छोड़ दिया गया था। दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी कर ली थी।”

लेकिन, पिछले महीने बबीता के परिजनों ने उसके गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। नैनीताल जिले के तलीताल पुलिस स्टेशन के इंचार्ज विजय मेहता ने कहा, “वह बीते 11 जून 2021 को गायब हुई थी और 15 जून 2021 को उसके परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई।” उन्होंने आगे कहा, “जब हमने मृतक की गतिविधियों का पता लगाने के लिए उसके फोन रिकॉर्ड्स की जाँच की तो उसका नैनीताल कनेक्शन सामने आया। 12 जून 2021 को उसकी आखिरी लोकेशन नैनीताल के हनुमानगढ़ मंदिर के पास पाई गई थी।”

मेहता के मुताबिक, उस दिन राजेश के फोन की भी लोकेशन यहीं मिली। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल किया है। उसने बताया कि वह बबीता और उसकी माँ से परेशान था। इसी कारण उसने हत्या करने का फैसला किया। दिल्ली पुलिस की जाँच का हवाला देते हुए मेहता ने कहा, “12 जून को नैनीताल से निकलने के बाद उसने बबीता का फोन बंद कर दिया था। शहर से करीब 13 किमी दूर आने के बाद उसने किसी एकांत जगह पर सेक्स करने की इच्छा जताई। वह उसे एक गुफा में ले गया, जहाँ सेक्स करने के गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनता की समस्याएँ सुन रहे थे गिरिराज सिंह, AAP पार्षद शहज़ादुम्मा सैफी ने कर दिया हमला: दाढ़ी-टोपी का नाम ले बोले केंद्रीय मंत्री –...

शहजादुम्मा मूल रूप से बेगूसराय के लखमिनिया का रहने वाला है। वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है जो वर्तमान में लखमिनिया से वार्ड पार्षद भी है।

चुनाव आयोग ने मानी बिश्नोई समाज की माँग, आगे बढ़ाई मतदान और काउंटिंग की तारीखें: जानिए क्यों राजस्थान में हर वर्ष जमा होते हैं...

बिश्नोई समाज के लोग हर वर्ष गुरु जम्भेश्वर को याद करते हुए आसोज अमावस्या मनाते है। राजस्थान के बीकानेर में वार्षिक उत्सव में भाग लेते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -