SSC भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किए गए पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्था चटर्जी और उनकी करीबी अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब अर्पिता मुखर्जी के पास से एक ‘ब्लैक डायरी’ मिली है, जिसमें अवैध रूप से SSC में भर्ती किए गए लोगों के नाम दर्ज हैं। ED द्वारा उड़िया-बंगाली अभिनेत्री के घर से जब्त की गई इस डायरी में इस स्कैम को लेकर कई राज़ छिपे हैं। इसमें ये भी लिखा कि किस जगह से कितनी रकम कहाँ जानी है।
साथ ही मेरिट लिस्ट में किन-किन को लेना है, ये भी इसमें दर्ज है। ऐसे भी अभ्यर्थियों के नाम दर्ज हैं, जिन्हें परीक्षा में पास होने लायक अंक तो नहीं मिले लेकिन उनके मार्क्स बढ़ा कर उन्हें पास कराया गया। किसने कितने रुपए दिए और कितना बकाया रखा है, इसमें ये भी दर्ज है। साथ ही एजेंटों के नाम भी दर्ज हैं, जिन्हें रुपए इकट्ठा करने और इधर-उधर करने के लिए भेजा जाता था। पश्चिम बंगाल सरकार के उच्च शिक्षा एवं स्कूली शिक्षा विभाग के बारे में भी अलग-अलग कोडवर्ड्स में बातें लिखी हुई हैं।
विभाग में किसका क्या किरदार था और किसे क्या करना था, ये सब कोड के रूप में ही इसमें दर्ज है। इससे खुलासा होता है कि कैसे SSC की परीक्षाओं में कई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नौकरी नहीं दी गई और कई फेल हुए अभ्यर्थियों को भर्ती कर लिया गया। अर्पिता मुखर्जी के घर से न सिर्फ 20 करोड़ रुपए नकद मिले, बल्कि मंत्री पार्था चटर्जी के साथ उनके एक जॉइंट संपत्ति के कागजात भी मिले हैं। मंत्री के नाम वाला एक लिफाफा भी मिला है, जिसमें 5 लाख रुपए रखे हुए थे।
शिक्षकों की भर्तियों में मनी लॉन्ड्रिंग की जाँच शुरू की गई थी, जिसमें पार्था चटर्जी फ़िलहाल 3 अगस्त तक ED की कस्टडी में हैं। अर्पिता मुखर्जी के आवास से बड़ी मात्रा में कीमती गहने भी बरामद हुए थे। दोनों ने साथ मिल कर एक जगह जमीन भी खरीदी थी। एडिशनल सॉलिसिटर जनरल सूर्यप्रकाश वी राजू ने अदालत में बताया कि अर्पिता मुखर्जी से जुड़े कई दस्तावेज मंत्री पार्था चटर्जी के घर से मिले। अधिवक्ता ने ये भी बताया कि दोनों रिलेशनशिप में थे और एक-दूसरे के काफी करीबी हैं।
Documents show conveyance deed in joint name of Partha & Arpita has been seized which makes it clear that their association goes back long way
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) July 26, 2022
There were Education Minister Envelopes!
Pics & videos of Didi,Arpita & Partha
TMC- too much coincidence or too much corruption ? pic.twitter.com/oLks2DZ5Ko
मोबाइल फोन के जरिए मंत्री पार्था चटर्जी और अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी हमेशा संपर्क में रहते थे। दोनों को आमने-सामने बिठा कर पूछताछ की ज़रूरत पर भी ED के वकील ने जोर दिया। हालाँकि, पार्था चटर्जी के वकील ने इसे नकारते हुए कहा कि वो अपनी जूनियर को कॉल करते हैं, इसका अर्थ ये नहीं कि दोनों में अंतरंग सम्बन्ध हैं। अर्पिता मुखर्जी का कहना है कि उनका किसी भी पार्टी के साथ सम्बन्ध नहीं है। पार्था चटर्जी के साथ रिलेशनशिप को भी उन्होंने नकार दिया था। अब इस मामले में TMC विधायक माणिक भट्टाचार्य को समन किया गया है।