उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हिन्दू लड़की को ‘सर तन से जुदा’ की धमकी देने वाले मोहम्मद अनस को पुलिस का भी खौफ नहीं है। पॉक्सो और यौन उत्पीड़न का आरोपित अनस पीड़िता पर जबरन निकाह करने और पहले के सभी मामलों को वापस लेने का दबाव बना रहा था। मामले में रविवार (8 जनवरी, 2022) को अनस की गिरफ्तारी हुई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक पूरे मामले में उसे अपने किए का कोई पछतावा नहीं है। अनस का कहना है कि पीड़िता ने मुकदमा वापस नहीं लेकर एक बड़ी गलती की है। उसने कहा कि जेल से छूट कर आऊँगा तब देखना पीड़िता का क्या हश्र करता हूँ।
इसके साथ ही अनस ने कहा कि पीड़िता ने उसकी जिंदगी खराब कर दी है। वहीं सच्चाई यह है कि अनस बीते ढाई साल से पीड़िता को तरह-तरह से परेशान कर रहा था। यहाँ तक की अनस ने पीड़िता को इतना सताया कि उसे अपना घर भी बदलना पड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनस 2 दिसंबर 2022 को नौबस्ता में बीबीए की पढ़ाई करने वाली पीड़िता के कॉलेज चला गया था और उसे अपने साथियों की मदद से खींचकर अश्लील हरकत करने लगा। मना करने पर उसने पीड़िता को तेजाब से नहलाने और उसका सिर तन से जुदा करने की धमकी दी।
वहीं पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर की पुलिस उपायुक्त ने जानकारी दी थी कि एक स्कूल में छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया था, जिसमें अनस नाम का व्यक्ति स्कूल में घुसकर छात्रा को परेशान कर रहा था। मामले की गहनता से जाँच करने क बाद पता चला कि अनस पर रेल बाजार में ही इस तरह के तीन मामले इसी प्रकरण में कायम हैं। वो इस छात्रा को काफी दिनों से परेशान कर रहा है।
#POLICE_COMMISSIONERATE_KANPUR_NAGAR के थाना नौबस्ता क्षेत्रांतर्गत एक स्कूल में एक व्यक्ति द्वारा छात्रा से छेडछाड का प्रकरण सामने आने पर पुलिस द्वारा की गई कठोरतम वैधानिक कार्यवाही के सम्बन्ध में अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण द्वारा दी गई बाइट @Uppolice pic.twitter.com/ILbOW1QuVM
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) January 9, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो साल पहले भी लड़की के पिता ने अनस पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया था। लेकिन, जेल से छूटने के बाद भी वह नहीं माना और उसने फिर लड़की के साथ छेड़छाड़ की और उसे अपना केस वापस लेने की धमकी दी। ऐसा न करने पर उसने उसे ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अनस ने उसका जीना दुश्वार कर दिया है।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा था, ”उसने क्लास रूम में सबके सामने उसने मेरा हाथ पकड़कर खींचा और मुझे बेइज्जत किया है। उसने मुझे धमकी दी कि अपना मुकदमा वापस ले, वरना चेहरे पर तेजाब डाल दूँगा। तेरा सिर तन से जुदा कर दूँगा। इसके साथ ही उसने मुझे निकाह करने की धमकी दी, कहा- तुम मेरी हो जाओ और निकाह कर लो। मैं तुम्हें मुस्लिम बनाकर अपनी बेगम बनाऊँगा। इस वजह से मैंने कॉलेज जाना छोड़ दिया है।”