महाराष्ट्र के बीड जिले के मजलगाँव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ बंदरों और कुत्तों में खूनी जंग छिड़ी हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले महीने मजलगाँव में कुत्तों ने मिलकर बंदर के एक बच्चे को मार डाला था, जिसके बाद से यहाँ के बंदर खून का बदला खून से ले रहे हैं। खूनी इंतकाम में बंदरों ने अब तक 250 पिल्लों को मार डाला है।
बंदर कुत्तों के बच्चों को उठाकर किसी पेड़ या ऊँची इमारत पर चढ़ जाते हैं और फिर वहाँ से उसे फेंक देते हैं। वे ऐसा तब तक ऐसा करते हैं, जब तक वो मर नहीं जाता है। पिछले एक महीने में बंदरों ने करीब 250 कुत्तों को ऊँचाई से फेंककर मार डाला है।
गाँव के लोगों ने इस घटना को लेकर वन विभाग से संपर्क किया और उनसे बंदरों को पकड़ने का अनुरोध किया। रिपोर्ट के मुताबिक, वन विभाग के अधिकारी एक दिन आए, लेकिन वे यहाँ एक भी बंदर को पकड़ नहीं पाए और वापस लौट गए।
गाँव में रहने वाले सीताराम नायबल बताया कि करीब 15 दिन पहले एक बंदर उनके पिल्ला को भी उठा ले गया था। जैसे ही उनका पिल्ला चिल्लाने लगा नायबल उसे बचाने के दौड़े, लेकिन उसे बचाने में नायबल का पैर टूट गया और वह फिलहाल अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।
ग्रामीणों के मुताबिक, बंदर बदला ले रहे हैं। यह सब तब शुरू हुआ, जब कुछ कुत्तों ने मिलकर एक बंदर के बच्चे को मार डाला। इसके बाद से बंदरों में काफी गुस्सा है। उन्होंने एक-एक करके कुत्तों और उनके बच्चों को मारना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि गाँव में शायद ही अब कोई कुत्ता बचा हो, लेकिन बंदर रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।