Sunday, May 19, 2024
Homeदेश-समाजइस गाँव में 'खूनी इंतकाम' ले रहे बंदर, अब तक 250 कुत्तों को उतार...

इस गाँव में ‘खूनी इंतकाम’ ले रहे बंदर, अब तक 250 कुत्तों को उतार दिया मौत के घाट: जानिए क्या है उनके गुस्से का कारण

गाँव में रहने वाले सीताराम नायबल बताया कि करीब 15 दिन पहले एक बंदर उनके पिल्ला को भी उठा ले गया था। जैसे ही उनका पिल्ला चिल्लाने लगा नायबल उसे बचाने के दौड़े, लेकिन उसे बचाने में नायबल का पैर टूट गया और वह फिलहाल अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।

महाराष्ट्र के बीड जिले के मजलगाँव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ बंदरों और कुत्तों में खूनी जंग छिड़ी हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले महीने मजलगाँव में कुत्तों ने मिलकर बंदर के एक बच्चे को मार डाला था, जिसके बाद से यहाँ के बंदर खून का बदला खून से ले रहे हैं। खूनी इंतकाम में बंदरों ने अब तक 250 पिल्लों को मार डाला है।

बंदर कुत्तों के बच्चों को उठाकर किसी पेड़ या ऊँची इमारत पर चढ़ जाते हैं और फिर वहाँ से उसे फेंक देते हैं। वे ऐसा तब तक ऐसा करते हैं, जब तक वो मर नहीं जाता है। पिछले एक महीने में बंदरों ने करीब 250 कुत्तों को ऊँचाई से फेंककर मार डाला है।

गाँव के लोगों ने इस घटना को लेकर वन विभाग से संपर्क किया और उनसे बंदरों को पकड़ने का अनुरोध किया। रिपोर्ट के मुताबिक, वन विभाग के अधिकारी एक दिन आए, लेकिन वे यहाँ एक भी बंदर को पकड़ नहीं पाए और वापस लौट गए।

गाँव में रहने वाले सीताराम नायबल बताया कि करीब 15 दिन पहले एक बंदर उनके पिल्ला को भी उठा ले गया था। जैसे ही उनका पिल्ला चिल्लाने लगा नायबल उसे बचाने के दौड़े, लेकिन उसे बचाने में नायबल का पैर टूट गया और वह फिलहाल अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।

ग्रामीणों के मुताबिक, बंदर बदला ले रहे हैं। यह सब तब शुरू हुआ, जब कुछ कुत्तों ने मिलकर एक बंदर के बच्चे को मार डाला। इसके बाद से बंदरों में काफी गुस्सा है। उन्होंने एक-एक करके कुत्तों और उनके बच्चों को मारना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि गाँव में शायद ही अब कोई कुत्ता बचा हो, लेकिन बंदर रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

CCTV फुटेज गायब, फोन फॉर्मेट: जाँच में सहयोग नहीं कर रहा विभव कुमार, AAP के मार्च के बीच बोलीं स्वाति मालीवाल – काश मनीष...

स्वाति मालीवाल पिटाई मामले में बिभव की गिरफ्तारी से अरविंद केजरीवाल बौखलाए दिख रहे हैं। उन्होंने बीजेपी ऑफिस तक मार्च करने का ऐलान किया है।

पानी की टंकी में हथियार, जवानों के खाने-पीने की चीजों में ज़हर… जानें क्या था ‘लाल आतंकियों’ का ‘पेरमिली दलम’ जिसे नेस्तनाबूत करने में...

पेरमिली दलम ने गढ़चिरौली के जंगलों में ट्रेनिंग कैम्प खोल रखे थे। जनजातीय युवकों को सरकार के खिलाफ भड़का कर हथियार चलाने की ट्रेनिंग देते थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -