उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक मुस्लिम महिला को सीएम योगी का समर्थन करना और बीजेपी को वोट देना भारी पड़ गया है। सजा के तौर महिला के शौहर ने उसे अपने वकील के माध्यम से तलाक का नोटिस भेज दिया है। वहीं महिला ने भी अपने पति और ससुरालजनों पर गम्भीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। यूपी पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर मुक़दमा दर्ज कर आरोपित पति नदीम को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित महिला ने जब इसकी शिकायत ट्विटर के माध्यम से CM योगी आदित्यनाथ से की, जिसके तुरन्त बाद ही दिल्ली से एक हिन्दू संगठन के अध्यक्ष ने मुरादाबाद पुलिस के अधिकारियों को ट्वीट करके पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की अपील की है। अब सदर कोतवाली पुलिस ने तलाक पीड़िता को बुलाकर शिकायत दर्ज करके मामले में कार्रवाई कर रही है।
पीड़िता ने बताया कि जब भी मुझे तलाक देने की बात कही जाती तो मैं कहती थी कि योगी जी मेरे साथ है। मैं उनको ही सपोर्ट करती हूँ और वोट भी मैने योगी जी को ही दिया था। इस बात से भी मेरी ननद बहुत नाराज थी। उसी नाराजगी की वजह से आज तलाक का नोटिस भेज दिया। मैं इंसाफ चाहती हूँ, मैंने ट्वीट किया था जिसमें प्रमोद तिवारी ने मेरी बहुत मदद की।
रिपोर्ट के अनुसार, तलाक पीड़िता महिला ने बताया, “उसका नाम सना इरम है। उसका निकाह 7 दिसम्बर 2019 को नदीम से हुई थी। शादी के छह महीने तक सब कुछ ठीक चला उसके बाद उसकी ननद का व्यवहार बहुत खराब रहा। मारपीट की जाने लगी। नन्द और नंदोई मुझे टॉर्चर करने लगे। मेरी ननद का नाम हदीजा बेगम है, वो मुझे तलाक की धमकी देने लगी। उसने कहा कि तुझे अपने भाई से तलाक दिलवा कर रहूँगी। खाने पीने में ताने देती थी, कहती थी पूरे घर का खर्चा मैं उठाती हूँ, जैसा मैं कहूँगी तू वैसे ही रहेगी।”
पीड़िता ने आगे बताया कि जब वह इसकी शिकायत अपने शौहर से करती थी तो वो मुझसे बर्दाश्त करने को कहते थे।
Moradabad, UP | A woman alleged that her husband & in-laws gave her triple talaq for supporting a specific party. Her husband, Nadeem, has been arrested & sent to jail. Further investigation underway: Akhilesh Bhaduria, SP city pic.twitter.com/y5VArCMYO1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 31, 2022
वहीं इस मामले में एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि थाना कोतवाली पर एक अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसमें महिला द्वारा यह आरोप लगाया गया था कि उसके ससुरालीजन उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। उसका यह भी कहना था कि एक पार्टी विशेष को उसके द्वारा वोट देने के कारण उसके पति ने उससे तलाक ले लिया है। इसमें अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त नदीम की गिरफ्तारी की गई है। अब इस मामले में विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।