Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाज'सास बना रही ईसाई धर्मांतरण का दबाव, तोड़ डाला पूजा घर': महिला आयोग के...

‘सास बना रही ईसाई धर्मांतरण का दबाव, तोड़ डाला पूजा घर’: महिला आयोग के पास पहुँचीं दो बहुएँ, तीनों ननदें भी बन चुकी हैं ईसाई

पूनम कपूर ने तुरंत स्वरूपनगर के एसीपी और काकादेव के थाना प्रभारी से बात कर के इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो महिलाओं ने अपनी ही सास पर जबरन ईसाई धर्मांतरण के दबाव का आरोप लगाया है। ये मामला काकादेव स्थित राजापुरवा की है। शुक्रवार (7 जनवरी, 2022) को दोनों महिलाएँ राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर के समक्ष पहुँचीं, जहाँ उन्होंने अपनी सास के खिलाफ गुहार लगाई। इस दौरान उन दोनों के पति भी उनके साथ थे। उन्होंने कहा कि वो धर्मांतरण नहीं करना चाह रही हैं। सास पर प्रताड़ना का आरोप भी लगाया।

पूनम कपूर ने तुरंत स्वरूपनगर के एसीपी और काकादेव के थाना प्रभारी से बात कर के इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए। पीड़िताओं में एक का नाम मोना है, जो शिवकुमार की पत्नी हैं। जबकि दूसरी पूजा हैं, जो शिवकुमार के छोटे भाई सचिन की पत्नी हैं। दोनों महिलाओं के बताया कि उनकी सास कमल देवी ने दिसंबर 2020 में ईसाई मजहब अपना लिया था। इसके बाद सास ने अपनी तीनों बेटियों रेखा, पूजा और ज्योति का भी धर्मांतरण करा के तीनों को ईसाई बना दिया।

अब ये सास और तीनों ननद मिल कर इन दोनों दंपतियों का धर्मांतरण कराना चाहती हैं। ईसाई मजहब अपनाने पर 40,000 रुपए देने का लालच भी दिया गया। इनकार करने पर सास और तीनों ननदें मिल कर दोनों बहुदों को प्रताड़ित करती हैं। उन्हें घर पर पूजा-पाठ करने से रोका जाता है। एसीपी ब्रज नारायण सिंह और इंस्पेक्टर आरके गुप्ता को राज्य महिला आयोग ने गंभीरता से कार्रवाई के आदेश दिए हैं। कमला देवी की बेटी रेखा के पति ने अपनी अपनी सास पर जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाया है।

कमला देवी के उक्त दामाद ने भी सास के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। सास ने घर पर स्थित पुश्तैनी पूजा घर को भी तोड़ डाला है। बहुओं का कहना है कि वो हिन्दू धर्म में ही रहना चाहती हैं और उन्हें धर्मांतरण नहीं करना है। सास पर परिवार के सदस्यों का ब्रेनवॉश करने का भी आरोप है। दोनों महिलाओं ने अपने बच्चों की चिंता जताते हुए पूछा है कि वो समाज और रिश्तेदारों को क्या जवाब देंगी? पुलिस इस मामले में जाँच करने के बाद बयान देगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

यहूदियों की सुरक्षा के लिए आगे आए हिंदू, हाथों में थामी बजरंग बली की पताका… लगाए जय श्रीराम के नारे: कनाडा में कड़ाके की...

वीडियो में देख सकते हैं कि उनके हाथ में भारत, कनाडा, इजरायल का झंडा होने के साथ 'जय श्रीराम' लिखी पताका भी है जिसमें हनुमान जी भी बने हैं।

हाई कोर्ट में नकाब से चेहरा ढककर आई मुस्लिम महिला वकील, जज ने हटाने को कहा तो बोली- ये मेरा मौलिक अधिकार: जानिए फिर...

जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाई कोर्ट ने बहस के दौरान चेहरा दिखाने से इनकार करने वाली महिला वकील सैयद ऐनैन कादरी की बात नहीं सुनी।
- विज्ञापन -