देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं पर भारी दबाव पड़ रहा है। ऐसे में देश के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी सहायता के लिए आगे आए हैं। अपनी रिफाइनरी की ऑक्सीजन की सप्लाई उन्होंने अस्पतालों को मुफ्त में शुरू की है। इसकी शुरुआत महाराष्ट्र से हुई है। राज्य को रिलायंस से 100 टन ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी।
गुजरात के जामनगर में रिलायंस की रिफाइनरी है। यह दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी है। इस रिफाइनरी में उत्पादित ऑक्सीजन की सप्लाई महाराष्ट्र को की जाएगी और वो भी बिना किसी मूल्य के। महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने भी ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। जामनगर की रिफाइनरी से महाराष्ट्र को 100 टन ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी, जिससे कोरोना वायरस से गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा।
रिलायन्स च्या जामनगर प्लँट मधून महाराष्ट्रासाठी १०० मेट्रिक टन अतिरिक्त ऑक्सिजन पुरवठा होणार.
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) April 13, 2021
विभागीय आयुक्त, रायगड व ठाणे जिल्हाधिकारी आणि एफडीए आयुक्त यांची समन्वय समिती ऑक्सिजन पुरवठ्याबाबत समन्वयाचे काम करेल.
जामनगर में रिलायंस की रिफाइनरी में एक अधिकारी ने भी नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जामनगर से ऑक्सीजन महाराष्ट्र भेजी जा रही है। रिफाइनरी में उत्पादित ऑक्सीजन का एक हिस्सा मेडिकल उपयोग के लिए तैयार किया जा रहा है। महाराष्ट्र कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है। ऐसे में मुकेश अंबानी और रिलायंस का यह निर्णय कोरोना वायरस से लड़ने में महाराष्ट्र के लिए बेहद मददगार साबित होगा।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण स्वास्थ्य सुविधाएँ भी असंतुलित हो रही हैं। राज्य में ऑक्सीजन की कमी से कई मरीजों की जानें भी जा चुकी हैं। महाराष्ट्र ने केंद्र सरकार से राज्य में पड़ोसी राज्यों से ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने की अपील की थी। बढ़ते संक्रमण के कारण मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में भी ऑक्सीजन की माँग तेजी से बढ़ रही है।
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 58,952 नए संक्रमित मरीज मिले, जिससे कुल मरीजों का आँकड़ा बढ़कर 35,78,160 हो गया। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या भी 6,12,070 है।