राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की बर्बर हत्या के विरोध में फेसबुक पोस्ट करने को लेकर नाबालिग लड़की को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना दक्षिण मुंबई के गिरगाँव की है। यहाँ रहने वाली 16 साल की लड़की ने कुछ दिनों पहले अपने फेसबुक वॉल पर कन्हैया लाल की हत्या को लेकर पोस्ट किया था। इसके बाद उसे 1 जुलाई की देर रात तीन नंबर से कॉल और व्हाट्सएप मैसेज आए।
An offence has been registered against an unidentified person for allegedly threatening to kill a 16-year-old girl over her Facebook post on the murder of tailor Kanhaiya Lal in Rajasthan’s Udaipur: Mumbai Police
— ANI (@ANI) July 6, 2022
कॉल करने वालों ने कन्हैया लाल का समर्थन करने पर नाबालिग लड़की को जान से मारने की धमकी और भद्दी-भद्दी गालियाँ दी। कॉल और मैसेज करने का यह सिलसिला अगले कई घंटों तक चलता रहा। जिसके बाद लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। लड़की के पिता की शिकायत पर वीपी रोड पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (2) और 509 के तहत मामला दर्ज किया।
एक अधिकारी ने बताया, “हम आरोपितों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को यह भी संदेह है कि ऐसा भी हो सकता है कि एक ही शख्स अलग-अलग नंबरों से कॉल कर रहा हो। साथ ही वह यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि फोन करने वाले को लड़की का मोबाइल नंबर कैसे पता चला। डीसीपी जोन 2 नीलोत्पल ने कहा कि इसकी जाँच जारी है।
नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर बिहार में युवक पर हमला
बता दें कि हाल ही में बिहार के भोजपुर जिले के आरा थाना क्षेत्र में नुपूर शर्मा के समर्थन में फेसबुक पोस्ट को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। दीपक नाम के शख्स ने कुछ दिनों पहले नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर किया था, जिस पर रईस नाम के शख्स ने विवादित टिप्पणी की थी। मंगलवार (5 जुलाई 2022) की शाम रईस और दीपक एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे। इसी बीच फेसबुक पोस्ट को लेकर विवाद होने लगा। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। फिर रईस अपने साथ करीब 20 से 30 लोगों को ले आया। सभी ने दीपक की पिटाई शुरू कर दी। उनलोगों ने लात-घूँसों से जमकर दीपक को पीटा। फिलहाल पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
28 जून को की गई थी कन्हैया लाल की हत्या
नुपूर शर्मा का समर्थन करने वाला एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करने को लेकर राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की 28 जून को उनकी दुकान पर गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। इससे तकरीबन एक हफ्ते पहले 22 जून को इसी कारण से महाराष्ट्र के अमरावती शहर में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई थी।