Tuesday, October 8, 2024
Homeदेश-समाज'तुम्हारे पास $ब्स हैं, अच्छा करोगी घबराओ मत... बहुत नंगी लड़कियाँ देखी हैं' -...

‘तुम्हारे पास $ब्स हैं, अच्छा करोगी घबराओ मत… बहुत नंगी लड़कियाँ देखी हैं’ – मॉडल ने फोटोग्राफर समेत 9 के खिलाफ किया केस

मॉडल अपर्णा ने आरोप लगाया कि उसे शारीरिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित किया गया। मॉडल ने पत्र लिखकर आरोपित फोटोग्राफर के खिलाफ यौन उत्पीड़न और मारपीट का केस दर्ज करने की माँग की।

मुंबई के अधेरी में रहने वाली 28 वर्षीय मॉडल अपर्णा ने हाल ही में Metoo का विवाद खड़ा करने के बाद जाने-माने फोटोग्राफर कॉलस्टन जूलियन के अलावा एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता के बेटे, एक बॉलीवुड टैलेंट मैनेजर समेत आठ लोगों के खिलाफ बांद्र पुलिस में रेप की शिकायत दर्ज कराई है। रेप केस की पुष्टि करते हुए मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डिप्टी पुलिस कमिश्नर चैतन्य सिरिप्रोलू ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है।

मॉडल अपर्णा ने 12 अप्रैल 2021 को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये आरोप लगाया था कि एक प्रोजेक्ट पर काम करने के दौरान उसे शारीरिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित किया गया था। उसने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को इस मामले में पत्र लिखकर आरोपित फोटोग्राफर के खिलाफ यौन उत्पीड़न और मारपीट का केस दर्ज करने की माँग की। बांद्रा पुलिस ने 26 मई को मामले में एफआईआर दर्ज की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मॉडल ने अपनी शिकायत में कहा कि फोटोग्राफर जूलियन ने उसका फायदा उठाते हुए 2014 से 2018 के बीच बांद्रा में रेप किया था।

अपर्णा ने 10 मई 2021 को डिप्टी कमिश्नर (जोन एक्स, एमआईडीसी, अंधेरी ईस्ट) को लिखे पत्र में कहा था, “वह आदमी जिसने कई मॉडलों और अभिनेत्रियों के साथ ठीक उसी तरह से मारपीट की है, जैसे एक साइको सीरियल किलर करता है, लेकिन कोई भी उस पर चर्चा नहीं करना चाहता क्योंकि उसका काम अच्छा है? मारपीट को छोड़ दें तो उस मानसिक और मनोवैज्ञानिक आघात पर विचार करें, जो उसने वर्षों से झेले हैं। एमएफ ने मुझे बहुत समय पहले ब्लॉक कर दिया था और कभी भी मेरी कोई भी तस्वीर पोस्ट नहीं की थी, न किसी मैगजीन में छपवाई। इसलिए मैंने सोचा कि शायद यही सही समय है उनके “स्त*” की सराहना करने का।”

इसके अलावा मॉडल ने 12 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि उन्हें फैशन इवेंट्स और पार्टियों में शामिल होना इसलिए बंद करना पड़ा था क्यों जहाँ भी वो जाती थीं, वो (जूलियन) मिलता था, परेशान करता था और कहता था कि इस लड़के से बात मत करो, उससे बात मत करो।”

फोटोग्राफर ने आरोपों को नकारा

हालाँकि, फोटोग्राफर जूलियन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आरोपों को झूठा करार दिया है। जूलियन ने लिखा, “मेरे संज्ञान में आया है कि एक सोशल मीडिया पोस्ट और उसके आधार पर न्यूज आर्टिकल किया जा रहा है। इनमें मेरे खिलाफ पूरी तरह से झूठे और द्वेषपूर्ण आरोप लगाए गए हैं। मेरे वकील आधिकारिक प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं और कानूनी रूप से इन हालातों का जवाब दे रहे हैं।”

जूलियन के अलावा, मॉडल ने आठ अन्य लोगों पर अलग-अलग मौकों पर कथित तौर पर उनके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है।

बहरहाल पुलिस ने मॉडल की शिकायत पर 9 आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376N (एक ही महिला से बार-बार बलात्कार करना), 354 (छेड़छाड़) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। फिलहाल, पुलिस मामले की आगे जाँच कर रही है और सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस सरकारी अस्पताल में काम करते हैं जब्बार खान-मुशीर अहमद, वहाँ ‘जैविक जिहाद’ की कर रहे थे तैयारी: डॉक्टर यशवीर के खाने में TB...

जब्बार खान और मुशीर अहमद टीबी के किसी मरीज का बलगम डॉ यशवीर के खाने में मिलाने की साजिश लम्बे समय से रच रहे थे।

RG Kar अस्पताल के 50 सीनियर डॉक्टर ने एक साथ दिया इस्तीफा, आमरण अनशन पर जूनियर डॉक्टर्स: जानिए वजह, यहीं हुआ था रेप-मर्डर

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 50 वरिष्ठ डॉक्टरों ने जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -