उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सेना के एक जवान की कुछ मुस्लिम युवकों ने पिटाई कर दी। जवान ने गाय को काटने पर आपत्ति जताई थी। साथ ही जय श्री राम का नारा लगाया था। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित जवान रामनरेश उर्फ फौजी ने इस संबंध में FIR दर्ज करवाई है।
“मतलब जय श्री राम के नारे लगाओगे, लगवाओगे?” said the crowd.
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) January 11, 2020
“बिलकुल, लगाता हूं, लगाऊंगा”
An Armyman (the one sitting) was recently beaten up in UP’s Auraiya by a crowd. This video went viral. 11 booked. Police made third arrest today. Report soon. pic.twitter.com/fYyAI3RxKG
FIR में रामनरेश ने कहा है कि 6 जनवरी को तकरीबन 12 बजे वह अपने घर से खानपुर स्थित प्लॉट पर जा रहा था। तभी कटरा मुहल्ला के शकरा कसाई, टुण्डे कसाई, जग्गू कसाई, तौसीब कसाई और इन्तयाज खान दो गायों को मारते-पीटते काटने के लिए ले जा रहे थे। रामनरेश ने उन्हें रोका तो उन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि तू बड़ा मोदी, योगी का भक्त बनता है, आज तुझे देख लेते हैं। इतना कह कर उन लोगों ने और पास खड़े नफीस, राहत अली शाह, शोहराब, वसीम, बसीर और मोहम्मद मियाँ के साथ ही कई अन्य लोग उसे घेरकर मार-पीट करने लगे। इस दौरान शोहराब ने रामनरेश की लाइसेंसी राइफल छीन ली और मोहम्मद मियाँ व टुण्डे कसाई ने सोने की चेन व 3,000 रुपए नगद छीन लिए।
दिनाँक 06.01.2020 को कोतवाली औरैया के अंतर्गत कस्बा खानपुर में राम नरेश उर्फ फौजी के साथ हुए विवाद में वांछित मुख्य अभियुक्त संकरा उर्फ नफीस को औरैया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। pic.twitter.com/rHaTwwN5Bj
— Auraiya Police (@auraiyapolice) January 11, 2020
औरैया पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही रामनरेश उर्फ फौजी के साथ हुए विवाद में वांछित मुख्य अभियुक्त संकरा उर्फ नफीस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दिनाँक 06.01.2020 को कोतवाली औरैया के अंतर्गत कस्बा खानपुर में राम नरेश उर्फ फौजी के साथ हुए विवाद में वांछित मुख्य अभियुक्त संकरा को औरैया पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसके संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दी गई बाइट @Uppolice @igrangekanpur @adgzonekanpur @Karnisenaindia pic.twitter.com/gN8PLV2PI3
— Auraiya Police (@auraiyapolice) January 11, 2020
औरैया अपर पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में बताया कि फौजी के साथ हुए विवाद में पहले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। मुख्य अभियुक्त संकरा भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके ऊपर पूर्व से ही गोकशी सहित अन्य मुकदमे पंजीकृत हैं। शेष अभियुक्तों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
‘जय श्री राम’ बोलने पर अयोध्या के हाजी सईद काफिर करार, इमाम ने मस्जिद में कराई ‘गुनाह’ की तौबा
TMC कार्यकर्ता ने कहा ‘जय श्री राम’ तो साथी ने ही की पिटाई, बंगाल पुलिस द्वारा कोई गिरफ्तारी नहीं
चर्च स्कूल के बच्चों ने कहा जय श्री राम, 12वीं के 17 बच्चों के स्कूल आने पर पाबंदी