उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सैनिक क्षेत्र में तैनात एक सैन्य अधिकारी ने एक मुस्लिम युवक पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप और नाबालिग बेटे के साथ भी अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोपित का नाम तनवीर आलम है जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि तनवीर पीड़ित सैनिक की पत्नी से सिंगिंग एप के जरिए मिला था। पुलिस ने केस दर्ज कर के तनवीर की तलाश शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला देहरादून के थानाक्षेत्र कैंट का है। यहाँ JCO पद पर पोस्टेड पीड़ित सैन्य अधिकारी अपने परिवार के साथ सेना के सरकारी क्वार्टर में रहते हैं। पीड़ित के बेटे की उम्र 10 साल जबकि बेटी की उम्र 15 साल बताई जा रही है। शिकायत में बताया गया है कि पीड़ित की पत्नी ने अप्रैल 2022 में एक सिंगिंग एप डाउनलोड किया था। इसी एप के माध्यम से बिहार के छपरा जिले की इस्लाम कॉलोनी में रहने वाले तनवीर आलम से महिला का परिचय हुआ। कुछ दिनों की दोस्ती के बाद पीड़ित की पत्नी और तनवीर में अश्लील बातें होने लगीं।
शिकायत में पीड़ित ने आगे बताया कि कुछ समय पूर्व वह सेना का एक कोर्स करने महाराष्ट्र चला गया। पति की गैर मौजूदगी में महिला ने तनवीर को अपने पास देहरादून बुला लिया। तनवीर महिला के साथ पीड़ित के ही सरकारी आवास पर रहने लगा। यहाँ पीड़ित के बच्चों का दावा है कि आरोपित तनवीर को उन्होंने अपनी माँ के साथ कई बार गंदी हरकतें करते देखा था। इसी के साथ तनवीर ने पीड़ित की नाबालिग बेटी से भी रेप किया। जब बच्ची ने इसकी शिकायत अपनी माँ से की तब इसे अनसुना कर दिया गया।
आरोप है कि कुछ समय बाद तनवीर आलम ने पीड़ित के नाबालिग बेटे के साथ भी अप्राकृतिक कुकर्म किया। शिकायत में सैन्य अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया है कि तनवीर आलम उनके नाबालिग बच्चों पर इस्लाम कबूल करने का भी दबाव बना रहा था। पुलिस की जाँच में यह बात भी सामने आ रही है कि पीड़ित सैन्य अधिकारी और उनकी बीवी के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हैं। फ़िलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कैंट थाने के इंस्पेक्टर विनय कुमार के मुताबिक मामले में जाँच और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। फ़िलहाल तनवीर आलम फरार है।