महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने ट्विटर पर एनसीबी के एक अनाम अधिकारी की चिट्ठी साझा की थी। इसमें एनसीबी के ज्वाइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर बॉलीवुड स्टार्स से वसूली का आरोप लगाया गया है। इस मसले पर मलिक को वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडेकर ने जवाब दिया है।
क्रांति रेडेकर ने कहा है कि इस तरह के पत्र का कोई मतलब नहीं है। उनके पति गलत नहीं है और इसे वे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने इस मसले पर कोर्ट जाने से इनकार करते हुए कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं उनको अदालत जाना चाहिए। क्रांति ने कहा, “हम करोड़पति नहीं हैं। हम साधारण लोग हैं। समीर एक ईमानदार अधिकारी हैं। कई लोग हैं जो चाहते हैं कि उनको हटा दिया जाए।”
Such letters have no merit…My husband is not wrong, we will not tolerate this: Kranti Redkar Wankhede, actor and wife of NCB officer Sameer Wankhede on Maharashtra Minister Nawab Malik sharing a letter claiming fraud within Narcotics Control Bureau pic.twitter.com/t27vqgMMEk
— ANI (@ANI) October 26, 2021
वहीं मलिक द्वारा वानखेड़े के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर एजेंसी के महानिदेशक मुथा अशोक जैन ने आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया है। मुंबई में एनसीबी कार्यालय के बाहर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने उस पत्र को देखा है। हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे।”
“I have seen the letter. We will take necessary action,” Mutha Ashok Jain, Director General, Narcotics Control Bureau in Mumbai on Maharashtra Minister Nawab Malik sharing a letter claiming fraud within Narcotics Control Bureau pic.twitter.com/41MFuRoQeI
— ANI (@ANI) October 26, 2021
क्या है पूरा मामला
महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने ट्विटर पर एक पत्र साझा कर वानखेड़े पर नए आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि यह पत्र उन्हें एनसीबी के एक अनाम अधिकारी से मिला है। चार पन्नों के पत्र में वानखेड़े पर बॉलीवुड स्टारों से वसूली करने के आरोप लगाए गए हैं। मलिक ने अपने ट्वीट में बताया है कि वे इस पत्र को डीजी नारकोटिक्स को भेज रहे हैं। यह पत्र वानखेड़े के खिलाफ एनसीबी की जाँच का हिस्सा होना चाहिए। पत्र में अनाम अधिकारी ने कहा है कि वह बीते दो साल से एनसीबी के मुंबई कार्यालय में तैनात है।
पति की छवि खराब करने को लेकर कीर्ति ने Koimoi को लताड़ा था
हाल ही में समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने वेबसाइट Koimoi.com द्वारा प्रकाशित एक समाचार की क्लिपिंग साझा की थी। इसमें उन्होंने न्यूज वेबसाइट पर उनकी और उनके पति की छवि खराब करने के इरादे से भ्रामक हेडलाइन देने का आरोप लगाया था। Koimoi.com द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के शीर्षक का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए क्रांति रेडकर ने ट्वीट किया, “प्रिय @Koimoi आप यहाँ क्या कर रहे हैं? केवल कुछ व्यूज के लिए आपने भ्रामक शीर्षक दिया है, क्यों? इस केस को मैं पहले ही अदालत में लड़कर जीत चुकी हूँ। मैंने पूरी रिपोर्ट पढ़ी, इसमें गलत पहचान की बात कही गई है, फिर भी यह शीर्षक क्यों? मेरी या समीर की प्रतिष्ठा को चोट पहुँचाने के लिए। सिर्फ पैसे के लिए?”