Saturday, September 14, 2024
Homeदेश-समाजपादरी और नाइजीरियन ने किया 16 साल की लड़की का यौन शोषण: दादी समेत...

पादरी और नाइजीरियन ने किया 16 साल की लड़की का यौन शोषण: दादी समेत तीन हिरासत में

अपने बयान में लड़की ने बताया कि पादरी ने फरवरी 2017 से मई 2018 के बीच उसका बहुत बार यौन शोषण किया। और बाद में वह अपने काम के नाम पर कृष्णगिरी चला गया। धीरे-धीरे उसने......

चेन्नई के तिरुवन्नामलई (Tiruvannamalai) में महिला थाने की पुलिस ने 20 वर्षीय पादरी चेल्लादुरई (chelladurai) और निकी फिलिप नामक (nikki philip) एक नाइजिरियन को 16 साल की लड़की का यौन शोषण करने के मामले में गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक इन दोनों ने नाबालिग लड़की को शादी का झाँसा देकर, उसका यौन शोषण उस समय किया, जब वह ग्याहरवीं कक्षा की छात्रा थी और तिरुवन्नामलई के एक गाँव में अपनी दादी के पास रहती थी। लड़की एक दिहाड़ी मजदूर की बेटी है। इस मामले में दोनों आरोपितों के अलावा लड़की की दादी और पॉल नामक मैरेज ब्रोकर भी हिरासत में लिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, 2 साल पहले लड़की की दादी द्वारा घर के टेरेस पर संचालित चर्च में चेल्लादुरई पादरी की नौकरी करता था। इसी दौरान उसने लड़की से शादी का वादा किया। लेकिन बाद में उसे धोखा दे दिया। अपने बयान में लड़की ने बताया कि पादरी ने फरवरी 2017 से मई 2018 के बीच उसका बहुत बार यौन शोषण किया। और बाद में वह अपने काम के नाम पर कृष्णगिरी चला गया। धीरे-धीरे उसने लड़की से बात करनी बंद कर दी।

एक साल बाद लड़की की दादी के पास पॉल नामक मैरेज ब्रोकर फिलिप को लेकर आया। पॉल ने लड़की की दादी से फिलिप की पहचान एक समृद्ध व्यक्ति के रूप में कराई और उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। बहुत कोशिशों के बाद भी चेल्लादुरई से संपर्क न होने के कारण बच्ची टूट चुकी थी और उसने फिलिप से शादी करने के लिए हाँ कर दी। सितंबर 24 से सितंबर 27 तक फिलिप लड़की के साथ एक होटल में रहा और लगातार उसका यौन शोषण करता रहा।

जब लड़की के किसी परिजन को इसके बारे में पता चला, तो वे तिरुवन्नामलई आईं और लड़की को किसी तरह बचाया। इसके बाद स्थानीयों लोगों ने इस मामले पर शिकायत करवाई और तिरुवन्नामलई में चाल्डलाइन अधिकारियों ने इसपर संज्ञान लिया। पहले लड़की की दादी को पकड़ा गया, फिर मैरेज ब्रोकर को पकड़ा गया और फिर तलाश अभियान चलाकर दोनों आरोपितों को पकड़ा गया, जो फरार थे।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, तिरुवन्नामलई में महिला पुलिस थानों की इंस्पेक्टर ए. हेमामालिनी ने बताया कि लड़की के बयान अनुसार 4 आरोपितों पर आइपीसी की धारा 376 (1) के तहत और पॉक्सो एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है। साथ ही पुलिस ने चेल्लादुरई को सोमवार को और फिलिप को मंगलवार की रात को गिरफ्तार कर लिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

चूमा, दुलराया, गोद में उठाया… PM आवास में ‘दीपज्योति’ का स्वागत देख लोग हुए गदगद, बोले- कोई ऐसे ही नरेंद्र मोदी नहीं बन जाता

वीडियो देखने के बाद कोई नरेंद्र मोदी को हिंदू हृदय सम्राट कह रहा है तो कोई सच्चा सनातनी। कहा जा रहा है कि कोई ऐसे ही नरेंद्र मोदी नहीं बन जाता।

₹42 करोड़ में बना हाटकेश्वर ब्रिज, ₹52 करोड़ तोड़ने में लगे? : ‘गुजरात मॉडल’ का मजाक उड़ाने के लिए कॉन्ग्रेस ने बोला झूठ, गृह...

विशेषज्ञों द्वारा किए गए निरीक्षण के बाद यह निर्णय लिया गया कि पुल को पूरी तरह से गिराकर नए सिरे से बनाया जाना चाहिए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -