करौली, जोधपुर और भीलवाड़ा के बाद अब राजस्थान के हनुमानगढ़ में साम्प्रदायिक तनाव की खबर है। यहाँ पर विश्व हिंदू परिषद के नेता पर हमले की सूचना है। बताया जा रहा है कि हमले में VHP नेता बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक मंदिर के पास खड़ी लड़कियों से छेड़छाड़ से मना करने पर उनके ऊपर हमला किया गया है। पुलिस ने 7 हमलावरों पर केस दर्ज किया है। वहीं हमलावरों की गिरफ्तारी की माँग करने वाले 27 लोगों पर कार्रवाई की गई है। घटना बुधवार (11 मई 2022) की बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही नोहर पुलिस मौक़े पर पहुँची , घायल को अस्पताल पहुँचाया गया । इस सम्बंध में त्वरित एवं नियमानुसार कार्यवाही हेतु सम्बंधित को निर्देशित कर दिया गया है ।
— Hanumangarh Police (@HmghPolice) May 11, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में घायल VHP नेता का नाम सतवीर सहारन है। घटना की रात्रि नोहर के रामदेव मंदिर के बगल कुछ युवको द्वारा महिलाओं से छेड़छाड़ की सूचना पर वो मंदिर पहुँचे थे। इस दौरान लगभग आधे दर्जन हमलावरों ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें सिर में गहरी चोट आना बताया जा रहा है। उनकी हालत गंभीर होने की वजह से उनको बीकानेर रेफर किया गया है। वहीं VHP नेता पर हुए हमले से नाराज हिंदू समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान नोहर- रावतसर सड़क जाम कर दी गई। मौके पर पहुँचे प्रशासनिक आधिकारियों ने जैसे तैसे जाम खुलवाया।
#हनुमानगढ़
— News18 Rajasthan (@News18Rajasthan) May 12, 2022
VHP नेता सतवीर सहारण पर हमला मामला
नोहर,भादरा और रावतसर में इंटरनेट बन्द
संभागीय आयुक्त, आईजी बीकानेर, DM, SP पहुँचे नोहर
नोहर में होगा पुलिस का फ्लैग मार्च
11बजे जिला कलेक्टर और एसपी करेंगे प्रेस कांफ्रेस@HmghPolice @Sumitkumaar_ #Hanumangarh #RajasthanWithNews18 pic.twitter.com/fdDzjcSzqa
न्यूज़ 18 से बात करते हुए हनुमानगढ़ के DM ने बताया, “इस घटना में दोनों पक्ष हैं। कुछ लोग मौके का फायदा उठाने का प्रयास करते हैं। यद्द्पि प्रशासन फ़ौरन कार्रवाई करता है। हमने दोनों तरफ से केस दर्ज किया है। 7 हमलावरों को हिरासत में लिया गया है। इसी के साथ तुरंत गिरफ्तारी की माँग करते हुए सड़क जाम करने वाले 27 लोगों को भी हिरासत में लिया गया। एहतियात के तौर पर नाहोर में इंटरनेट बंद किया गया है। हालत सामान्य होने पर इंटरनेट बहाल किया जाएगा। मौके पर पूर्ण शाँति है। हमने कई अधिकरियों के साथ फ्लैग मार्च किया है। जगह – जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। आज 2 बजे शाँति कमेटी की बैठक है जिसमें हम दोनों समुदायों के बीच विश्वास का माहौल बनाने का प्रयास करेंगे।”
घटना के बाद पुलिस से आक्रोशित लोगों की नोकझोंक का वीडियो भी वायरल हुआ है।
#राजस्थान : #भीलवाड़ा के बाद अब हनुमानगढ़ के नोहर में तनाव की स्थिति
— Neo News Mathura (@Neo_NeoNews) May 12, 2022
मंदिर के सामने बैठे समुदाय विशेष के लोगों को हटाने को लेकर विवाद, बजरंग दल के जिला अध्यक्ष हुए घायल pic.twitter.com/Z6tmVQ8x68
भाजपा ने गहलोत सरकार पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप
बता दें कि इससे पहले राजस्थान के भीलवाड़ा में हिंदू युवक की हत्या को अंजाम दिया गया था। अगले दिन हनुमानगढ़ में VHP नेता पर ये हमला हुआ। इस हमले के बाद भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है। केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने लिखा, “कॉन्ग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति से प्रदेश में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएँ बढ़ रही हैं। साथ ही अपराधियों को शह भी मिल रही है। हनुमानगढ़ जिले के नोहर में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष द्वारा महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहे युवकों को रोकने पर उनके साथ की गई मारपीट दुःखद एवं निंदनीय है। इस घटना के सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।”