प्राचीन सूर्य मंदिर के लिए विश्व प्रसिद्ध मेहसाणा जिले के मोढेरा गाँव ने आज एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। पीएम मोदी ने रविवार (9 अक्टूबर 2022) को मोढेरा को देश का पहला ‘सोलर विलेज’ घोषित किया। यहाँ के सूर्य मंदिर से लेकर प्रत्येक घर में बिजली की आपूर्ति सौर ऊर्जा के माध्यम से होगी।
दरअसल, मेहसाणा जिले के मोढेरा गाँव के प्रत्येक घर की छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं। जिससे इस गाँव को 24 घंटे सौर पैनल से बिजली मिलेगी। इस गाँव को सोलर विलेज बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने दो चरणों में सौर पैनल लगाए हैं। इस गाँव को आधुनिक पहचान दिलाने के लिए करीब 80.66 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसके लिए राज्य सरकार ने 12 हेक्टेयर जमीन आवंटित की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस गाँव को सोलर गाँव घोषित करते हुए कहा, ” जिस मोढेरा को सदियों पहले मिट्टी में मिलाने के लिए आक्रांताओं ने क्या कुछ नहीं किया, जिस मोढेरा पर भाँति-भाँति के अत्याचार हुए। वो मोढेरा अब अपनी पौराणिकता के साथ-साथ आधुनिकता के लिए भी दुनिया में मिसाल बन रहा है।”
PM Shri @narendramodi lays foundation stone & dedicates development works at Modhera, Gujarat. https://t.co/sOkhAGLrxC
— BJP (@BJP4India) October 9, 2022
विश्व प्रसिद्ध मोढेरा को सोलर विलेज बनाने के लिए मेहसाणा के सुजानपुरा में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) के साथ एकीकृत सौर ऊर्जा परियोजना को अमल में लाया गया है। ग्राउंड माउंटेड सोलर पावर प्लांट लगाया गया है। ये सभी सोलर सिस्टम बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (बीईएसएस) से जुड़े हुए हैं।
इस सिस्टम को सूर्य मंदिर से सिर्फ 6 किलोमीटर की दूरी पर लगाया गया है। इससे मोढेरा को 24×7 यानी 24 घंटे और सातों दिन सौर ऊर्जा आधारित बिजली मिलेगी। इस परियोजना को ‘सोलराइजेशन ऑफ मोढेरा सन टेम्पल एंड टाउन’ नाम दिया गया है।
बता दें कि पीएम मोदी ने मोढेरा को सौलर विलेज घोषित करने के साथ गाँव को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर मजबूती के साथ पेश करने के लिए 3,900 करोड़ रुपए की अन्य कई योजनाओं की भी आधारशिला रखी।
मोढेरा गाँव की इस उपलब्धि पर सरपंच जतनबेन डी ठाकोर ने कहा है कि केंद्र सरकार व राज्य की इस परियोजना से सभी ग्रामीण बेहद खुश हैं। पहले यहाँ बिजली का बिल लगभग 1 हजार रुपये के आसपास आता था लेकिन अब यह लगभग शून्य हो गया है।
मोढेरा गाँव को सौर्य ऊर्जा आधारित बनाने पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा है कि गुजरात ने एक बार फिर से स्वच्छ व हरित ऊर्जा पैदा करने के प्रधानमंत्री के विजन को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। 2030 तक अक्षय ऊर्जा के माध्यम से भारत की 50 फीसदी ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।