उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor, Uttar Pradesh) में ईद के दिन नमाज पढ़कर लौट रहे तीन युवकों ने एक सिपाही को इतना मारा कि उसकी हालत गंभीर हो गई है। सिपाही सतेंद्र कुमार को मुरादाबाद के कॉसमॉस हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने मारपीट करने वाले फैजान, मोहम्मद साद और वसीम को गिरफ्तार कर लिया है।
ईद के दिन 3 मई को आरक्षी सतेंद्र कुमार अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद मोटरसाइकिल से बुढ़नपुर से थाना स्योहारा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान ईकड़ा पुल पर किसी वाहन को बचाते समय सतेंद्र की मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और वह सड़क पर गिर गए। इस दौरान उनके चेहरे पर चोट भी आई और वे लहूलुहान हो गए।
पुलिस का कहना है कि इसी दौरान मोहम्मद फैजान (19) पुत्र अब्दुल रहीम, मोहम्मद साद (20) पुत्र मतलूब अहमद और वसीम (21) पुत्र नसीम अहमद वहाँ आए और सतेंद्र के साथ गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान तीनों ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट भी की। इसके बाद सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घायल सतेंद्र को सीएचसी स्योहारा में भर्ती कराया, जहाँ से उन्हें मुरादाबाद रेफर कर दिया गया।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में पुलिसकर्मी बाइक पकड़ कर खड़ा है और ऐसा लग रहा है जैसे किसी नशे में है। इसी दौरान किसी ने उसे लात मार दी और वह सड़क पर गिर गया। हालाँकि, पुलिस रिकॉर्ड में नशे की बात का जिक्र नहीं किया गया है।
➡️सड़क दुर्घटना में घायल पुलिसकर्मी से मारपीट
— TV9 Uttar Pradesh (@TV9UttarPradesh) May 4, 2022
➡️युवती से छेड़छाड़ के आरोप में 3 युवकों ने की पिटाई
➡️पुलिसकर्मी सतेंद्र कुमार से मारपीट का वीडियो वायरल
➡️मारपीट करने वाले तीनों युवक गिरफ्तार#Bijnor @bijnorpolice @Uppolice @myogioffice @CMOfficeUP @UPGovt pic.twitter.com/t6jiLhvydr
पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपित बिजनौर जिले के थाना नूरपुर के नई बस्ती राजा का ताजपुर के रहने वाले हैं। तीनों के ऊपर IPC की धारा 332, 307, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना स्योहारा @bijnorpolice द्वारा सडक दुर्घटना में घायल पुलिसकर्मी के साथ अकारण गाली गलौच व मारपीट करने वाले 03 अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बिजनौर की बाइट। #UPPolice https://t.co/qdfqXzX0eF pic.twitter.com/bkHzlSZkJt
— Bijnor Police (@bijnorpolice) May 3, 2022
इस मामले में ऑपइंडिया ने SSP बिजनौर IPS धर्मवीर से बात की और उन्होंने कॉन्स्टेबल द्वारा शराब पीने जैसी किसी भी आरोप से इंकार किया है। उन्होंने कॉन्स्टेबल को चोटिल बताया और कहा कि चोट लगने से बड़े-बड़े लोग नहीं खड़े हो पाते। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई शराब भी पीया होगा तो किसी को कोई अधिकार नहीं है कि वह कानून अपने हाथ में ले।