तबलीगी जमात के बाद अब कोरोना वायरस से रोहिंग्या का भी सम्बन्ध सामने आया है। इस सम्बन्ध में गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखकर निर्देश दिया है कि रोहिंग्या और तबलीगी जमात के बीच कनेक्शन की जाँच की जाए। गृह मंत्रालय ने निर्देश दिए हैं कि रोहिंग्या और उनके परिचितों का भी कोरोना टेस्ट होना चाहिए। साथ ही, पत्र में यह भी कहा है कि इसके संबंध में जरूरी कदम भी उठाए जाएँ।
MHA writes to all States & UTs to trace Rohingyas after it was reported that they attended religious congregations of Tablighi Jamaat&there is a possibility of their contracting COVID-19. MHA has given locations in New Delhi, J&K, Punjab and Haryana where Rohingyas are living. pic.twitter.com/LLaNkSdQyT
— ANI (@ANI) April 17, 2020
गृह मंत्रालय के अनुसार तबलीगी जमात के मजहबी कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर इनमें से कई लोग अभी तक अपने कैंप में नहीं लौटे हैं। ये कैंप तेलांगना, पंजाब, दिल्ली और जम्मू में हैं। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग का आदेश जारी किया है।
As per sources, Rohingyas residing in camps at Hyderabad had attended Tablighi event at Mewat and visited Nizamuddin Markaz. Also Rohingyas living in Shaheen Bagh who had gone for TJ activities have not returned
— Bharti Jain (@bhartijainTOI) April 17, 2020
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पत्र में लिखा गया है कि ऐसी रिपोर्ट आई है कि रोहिंग्याओं ने तबलीगी जमात के इज्तिमा और अन्य धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लिया था। ऐसे में उनके भी कोरोना से संक्रमित होने की आशंका है।
उल्लेखनीय है कि रोहिंग्या कैंप हैदराबाद में भी हैं। तेलंगाना में रहने वाले रोहिंग्या समुदाय के लोगों ने तबलीगी जमात के जलसे में हरियाणा के मेवात में हिस्सा लिया था। यही लोग दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में भी शामिल हुए थे। यही नहीं, रोहिंग्या समुदाय से जुड़े लोग श्रम विहार और शाहीनबाग भी गए थे।
गौरतलब है कि तबलीगी जमात के लोग पहले से ही देश-विदेश में संक्रमण का सबसे बड़ा स्रोत बनकर उभरे हैं। इनका पता लगाने और जाँच करने में पुलिस-डॉक्टर्स और सरकारी कर्मचारियों का एक बड़ा हिस्सा खासा परेशान रहा है।
इससे पहले भी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि पिछले दिनों झारखंड के लोहरदगा में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के छिपी होने की बात सामने आई थी। इस संबंध में रिपोर्ट देने वाले विशेष शाखा (खुफिया विभाग) के डीएसपी जितेंद्र कुमार का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह इमदाद अंसारी लेंगे। उन्हें लातेहार से यहॉं भेजा गया है।
इस बीच, देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 14 हजार 192 पहुँच गई है जबकि मृतकों का आँकड़ा 468 है। केरल में शुक्रवार को सिर्फ एक कोरोना पॉजिटिव मिला। जबकि सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 34 नए मामले सामने आए।