Tuesday, September 17, 2024
Homeदेश-समाजझारखंड में उग्र हुआ भोजपुरी और मगही भाषाओं का विरोध: BJP के पूर्व प्रदेश...

झारखंड में उग्र हुआ भोजपुरी और मगही भाषाओं का विरोध: BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पर हमला, थाने में घुस कर बचाई जान

इस विरोध प्रदर्शन को लेकर पूर्व सांसद रवींद्र ने झारखंड सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है, "जब पूर्व सांसद ही नहीं सुरक्षित है तो आम आदमी की क्या स्थिति होगी। सरकार इस पर ध्यान दें।"

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की परीक्षाओं में भोजपुरी और मगही को शामिल करने को लेकर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया है। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और कोडरमा के पूर्व सांसद रवींद्र राय पर आंदोलनकारियों ने रविवार (30 जनवरी) को हमला कर दिया। उनके चालक के साथ मारा-पीटा गया और वाहन में तोड़फोड़ की गई।

झारखंड के कई जिलों में इसके विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन इसका सबसे अधिक असर धनबाद और बोकारो जिले में दिखाई दे रहा है। बोकारो में हेमंत सरकार के विरुद्ध मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया गया। यह मानव श्रृंखला बोकारो नागेन मोड़ से शुरू होकर धनबाद जिले के अंतिम सीमा तक बनाई गई। आजसू ने इस विरोध प्रदर्शन को समर्थन दिया था। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विरोध प्रदर्शन झारखंड सरकार द्वारा जिलास्तरीय नियुक्तियों में भोजपुरी और मगही भाषा को शामिल करने के फैसले के बाद हो रहा है। रवींद्र राय इसी प्रदर्शन के बीच राँची से धनबाद आ रहे थे। इसी दौरान चास थाना क्षेत्र में उन पर हमला किया गया। इस दौरान उनके बॉडीगार्ड के साथ अभद्रता की गई, ड्राइवर को पीटा गया और गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया। रवींद्र राय ने किसी तरह भागकर चास मुफस्सिल थाने में शरण ली।

प्रदर्शनकारी हेमंत सरकार से अपने फैसले को वापस लेने की माँग कर रहे थे। इस प्रदर्शन का आयोजन झारखंड भाषा संघर्ष समिति व आजसू ने संयुक्त रूप से किया था। इस विरोध प्रदर्शन को लेकर पूर्व सांसद रवींद्र ने झारखंड सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है, “जब पूर्व सांसद ही नहीं सुरक्षित है तो आम आदमी की क्या स्थिति होगी। सरकार इस पर ध्यान दें।”

झारखंड में एकता विकास मंच काफी समय पहले से ही भोजपुरी और मगही को परीक्षाओं में शामिल करने की माँग करता आ रहा है। अगस्त 2021 में उसने इस माँग को ले कर हाईकोर्ट में PIL दाखिल करने का एलान किया था। तब एकता विकास मंच ने इसे मगही और भोजपुरी के अस्तित्व को बचाने के संघर्ष का नाम दिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हिंदुस्तान में रहना है तो, ख्वाजा-ख्वाजा कहना है’: गणेश पंडाल के आगे इस्लामी कट्टरपंथियों ने लगाए फिलीस्तीन जिंदाबाद के भी नारे, संदिग्ध को पुलिस...

UP के बलरामपुर में गणेश पंडाल के आगे मुस्लिम भीड़ ने फिलिस्तीन समर्थन के साथ लगाए हिंदुस्तान में रहना है तो ख्वाजा ख्वाजा कहना है जैसे नारे

शेख हसीना को हटाने की 2019 से ही चल रही थी साजिश, बांग्लादेश तख्तापलट में लगी थी कई अमेरिकी एजेंसियाँ: रिपोर्ट में दस्तावेजों के...

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने की योजना 2019 में ही बन गई थी। अमेरिका की अलग-अलग एजेंसियाँ इस काम में लगाई गईं थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -