Friday, September 20, 2024
Homeदेश-समाजसुरेश रैना के रिश्तेदारों के मर्डर केस में सावन, मुहब्बत और शाहरुख खान गिरफ्तार:...

सुरेश रैना के रिश्तेदारों के मर्डर केस में सावन, मुहब्बत और शाहरुख खान गिरफ्तार: 11 आरोपित अब भी फरार

“पाँचों आरोपित छत की तरफ से घर में गए, जहाँ उन्होंने 3 लोगों को चटाई पर सोते हुए देखा। इन तीनों पर हमला करने के बाद वो और अंदर गए। इसके बाद दो लोगों पर हमला किया। हमले के बाद पैसा, जेवरात लूटकर वहाँ से फरार हो गए।”

क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदारों के यहाँ की गई चोरी और कत्ल के मामले में पठानकोट पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया है कि उस गैंग के 3 मेंबर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम सावन, मुहब्बत और शाहरुख खान हैं।

पंजाब पुलिस के महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा कि पकड़े गए तीनों आरोपित लुटेरों और अपराधियों के एक अंतरराज्यीय गिरोह का हिस्सा थे। हालाँकि इस मामले में अभी 11 और आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पंजाब पुलिस ने कहा बाकी आरोपितों की तलाश जारी है।

पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “पाँचों आरोपित छत की तरफ से घर में गए, जहाँ उन्होंने 3 लोगों को चटाई पर सोते हुए देखा। इन तीनों पर हमला करने के बाद वो और अंदर गए। इसके बाद दो लोगों पर हमला किया। हमले के बाद पैसा, जेवरात लूटकर वहाँ से फरार हो गए।”

रिपोर्टों के अनुसार, पंजाब पुलिस की विशेष जाँच टीम (SIT) ने मामले से जुड़े 24 संदिग्धों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया। एसआईटी पंजाब जाँच के लिए चिरवा में डेरा डाले हुए थी। झुंझुनू पुलिस ने उन्हें सुविधा प्रदान की थी।

झुंझुनू के एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने कहा था, “पंजाब पुलिस की एसआईटी, जो पिछले तीन दिनों से चिरवा में डेरा डाले हुए है, को झुंझुनू पुलिस की सुविधा दी गई है। पठानकोट एसएसपी के अनुरोध पर, हमने उन्हें तीन अलग-अलग टीमें और अन्य संसाधन दिए हैं। अब तक, उन्होंने लूट और हत्या के मामलों की जाँच के लिए 24 लोगों को हिरासत में लिया है। टीम अभी भी हमारे साथ है और वे हत्या के रहस्य को सुलझाने के लिए और लोगों की तलाश कर रहे हैं।”

बता दें कि 19 अगस्त को लूट और हमले की वारदात में रैना के फूफा अशोक कुमार और फुफेरे भाई कौशल की मौत हो गई थी। उनकी बुआ आशा रानी निजी अस्पताल में कोमा में हैं। उनकी बुआ आशा देवी और चचेरे भाई आपिन कुमार हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया था। अशोक कुमार की माँ, सत्य देवी को भर्ती होने के कुछ समय बाद ही रिलीज कर दिया गया था, लेकिन उन्हें मानसिक आघात लगा है। 

क्रिकेटर सुरैश सेना अपने रिश्तेदारों की हत्या के बाद बुधवार (सितंबर 16, 2020) को पहली बार पठानकोट के गाँव थरियाल पहुँचे थे। उन्होंने परिवार को सांत्वना दी। अगस्त में हुई घटना के बाद, रैना ने मामले में जाँच शुरू करने के लिए सीएम सिंह को ट्वीट किया था। सिंह ने घटना के बारे में पता चलने के बाद डीजीपी को एसआईटी बनाने का आदेश दिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अब फैक्टचेक नहीं कर सकती केंद्र सरकार: जानिए क्या है IT संशोधन नियम 2023 जिसे बॉम्बे हाई कोर्ट ने बताया ‘असंवैधानिक’, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता...

सोशल मीडिया और ऑनलाइन तथ्यों की जाँच के लिए केंद्र द्वारा फैक्ट चेकिंग यूनिट बनाने को बॉम्बे हाई कोर्ट ने संविधान का उल्लंघन बताया।

बेटे की सरकार में तिरुपति की रसोई में ‘बीफ की घुसपैठ’, कॉन्ग्रेस पिता के शासन में इसी मंदिर में क्रॉस वाले स्तंभ पर हुआ...

तिरुपति लड्डू से पहले 2007 में आरोप लगाया गया था कि TTD ने मंदिर के एक उत्सव के लिए जिन स्तम्भ का ऑर्डर दिया है, वह क्रॉस जैसे दिखते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -