खालिस्तान समर्थक ‘वारिस पंजाब दे’ के चीफ अमृतपाल सिंह की धमकियों के आगे पंजाब पुलिस ने सरेंडर कर दिया है। अमृतसर के अजनाला थाने पर खालिस्तान समर्थकों के हमले के बाद मीडिया के सामने आए अमृतपाल सिंह ने पहले प्रशासन को 1 घंटे में एफआईआर वापस लेने की धमकी दी। उसके बाद किडनैपिंग और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार लवप्रीत तूफान को छोड़ने के लिए 24 घंटों का वक्त दिया।
पत्रकारों से बात करते हुए अमृतपाल सिंह ने कहा कि पुलिस वालों के घायल होने संबंधी खबरें झूठी हैं। जिन पुलिस वालों को चोटें आई, वो खुद ही गिर गए थे। धमकी देते हुए उसने कहा कि 24 घंटों के भीतर तूफान सिंह की रिहाई हो जानी चाहिए क्योंकि वो 24 घंटे भी इंतजार नहीं कर सकते। इसके बाद अमृतपाल सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह को दी गई धमकी को भी दोहराया।
Amritsar | False news being circulated that police personnel was injured. The truth is that he was injured after he took a fall. In fact,10-12 of our people were hurt.Within 24hrs,Tufan Singh should be released.We won’t even wait for 24 hrs:Amritpal Singh, chief ‘Waris Punjab De’ pic.twitter.com/qbkHwPy8kS
— ANI (@ANI) February 23, 2023
अमृतपाल सिंह की धमकियों के बाद पंजाब पुलिस का बयान आया। अमृतसर के एसएसपी और पुलिस कमिश्नर ने एक सुर में कहा कि उनको जो सबूत दिए गए हैं, उससे साबित होता है कि लवप्रीत तूफान बेकसूर है और उसे जल्दी ही रिहा कर दिया जाएगा। मामले की जाँच के लिए एसआईटी गठित की गई है। कानून अब अपना काम करेगी।
They have given enough proof that he (detained Lovepreet Toofan) is innocent. SIT has taken cognizance of it. These people will peacefully disperse now and the law will take its own course: Commissioner of Police Amritsar pic.twitter.com/5N8n4xNj4H
— ANI (@ANI) February 23, 2023
शिरोमणि अकाली दल के लोग भी अमृतपाल के समर्थन में उतर आए हैं। SAD नेता हरपाल सिंह ने कहा है कि अमृतपाल और तूफान सिंह के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रशासन ने गलती मान ली है। तूफान सिंह को कल रिहा कर दिया जाएगा।
We came to talk to Admin that FIR has been registered against Lovepreet Toofan. It also included Amritpal Singh’s name. No false case should’ve been registered. Admin accepted Lovepreet wasn’t involved,so they’ll release him tomorrow&cancel FIR: Harpal Singh Blair, SAD (Amritsar) pic.twitter.com/lAtbPdO2hH
— ANI (@ANI) February 23, 2023
अमृतपाल ने कहा, “अमित शाह ने कहा था कि खालिस्तान आंदोलन को नहीं बढ़ने देंगे। मैंने कहा था कि इंदिरा गाँधी ने भी ऐसा ही किया था। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको परिणाम भुगतने होंगे। अगर गृह मंत्री ‘हिंदू राष्ट्र’ की माँग करने वालों से यही कहते हैं, तो मैं देखूँगा कि वह गृहमंत्री बने रहते हैं या नहीं।”
Amit Shah had said that won’t let Khalistan movement rise. I had said that the same was done by Indira Gandhi&if you do the same then you’d have to face consequences. If the Home Minister says the same to those demanding ‘Hindu Rashtra’, then I’ll see if he remains HM: A. Singh pic.twitter.com/5wCTIby7Xu
— ANI (@ANI) February 23, 2023
बता दें कि हथियारों से लैश खालिस्तान समर्थकों (Khalistan Supporter) ने गुरुवार (23 फरवरी 2023) को अमृतसर स्थित अजनाला थाने पर हमला कर दिया। हमलावर अमृतपाल सिंह के खिलाफ FIR और उसके करीबी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे। अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ फेसबुक पोस्ट के लिए युवक को अगवा कर मारपीट का आरोप है। इसके अलावा अमृतपाल ने गृहमंत्री अमित शाह को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी जैसा हश्र करने की धमकी दी है।