राजस्थान में पुलिस महकमा ही सुरक्षित नहीं तो आम लोगों की सुरक्षा के तो क्या ही कहने? दरअसल राज्य के बाराँ जिले की वन चौकी में तैनात एक पुलिसकर्मी ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने की कोशिश की। नतीजा क्या हुआ? ड्रग तस्करों ने न केवल उन्हें गोली मारी बल्कि उनको तीन बार गाड़ी से भी कुचला।
पुलिसकर्मी की जान तो बच गई लेकिन इस दौरान उनके पैरों और गले में चोट आई है। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। पूरी वारदात के दौरान आपाधापी में तस्कर मौके पर अपना गाड़ी और 241 किलोग्राम मादक पदार्थ वहीं छोड़कर फरार हो गए। ये जानकारी शुक्रवार (22 सितंबर) को सारथल के एक पुलिस अधिकारी ने दी।
गोली लगने के बाद भी नहीं बख्शा
राजस्थान पुलिस के मुताबिक, ये घटना गुरुवार (21-22 सितंबर) रात की है। बाराँ जिले की वन चौकी के कॉन्स्टेबल सुजान सिंह ने इस क्षेत्र में पातालपानी गाँव की तरफ से आ रही एक कार को देख उसे रुकने का इशारा किया। इसके बाद कार में बैठे दो तस्करों ने कार की रफ्तार कम की और एक ने खिड़की से कॉन्स्टेबल सिंह पर गोली चला दी।
ये गोली उनकी कमर के ऊपरी हिस्से में जा लगी और वो जमीन पर गिर पड़े। इतने पर भी तस्करों ने उन्हें नहीं बख्शा। इसके बाद उन्होंने तीन बार उन पर कार चढ़ाई। इससे उनके कॉलर बोन और पैर की हड्डी में फैक्चर आ गया। इसके बावजूद उन्होंने सारथल स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) महावीर किराड को इस बारे में सूचना दी।
241.3 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चुरा व परिवहन में प्रयुक्त बलेनो कार सहित एक देषी कट्टा मय एक जिंदा कारतूस को किया जब्त अज्ञात आरोपी फरार pic.twitter.com/gyNsPZpcAh
— Baran Police (@BaranPolice) September 22, 2023
प्लास्टिक की थैली में ड्रग छोड़ हुए फरार
कॉन्स्टेबल सुजान सिंह की सूचना के बाद पास की चेकपोस्ट से एक टीम को घटनास्थल की तरफ रवाना किया गया। तस्करों ने पुलिस टीम को आते देख लिया। इसके बाद वो अपनी कार छोड़कर जंगलों में भाग खड़े हुए। एसएचओ महावीर किराड के मुताबिक, कार की तलाशी लेने पर प्लास्टिक की थैलियों में करीब 241 किलोग्राम ड्रग्स मिली।
ड्रग्स के अलावा एक देशी पिस्तौल, पिस्तौल की एक गोली भी बरामद हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक काली कार में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। एसएचओ किराड ने बताया कि घायल कॉन्स्टेबल का एकलेरा शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनकी हालत स्थिर है।