राजस्थान के गंगापुर सिटी में 11 मई 2024 को अंकित मीणा नाम के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। गला रेत कर हुई इस हत्या का आरोप सलमान और उसके 2 नाबालिग साथियों पर है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। अब मृतक के पिता राम बाबू सामने आए हैं। उन्होंने इस हत्याकांड में कई लोगों के शामिल होने का दावा किया है। रामबाबू ने बताया कि अंकित की कातिलों से कोई दुश्मनी नहीं थी।
ऑर्गेनाइजर की पत्रकार सुभी विश्वकर्मा ने अंकित के पिता से बात की। उन्होंने बताया कि अंकित के हत्यारों को वे नहीं जानते। शादीशुदा अंकित 2 बच्चों के पिता थे। उनका बड़ा बेटा 6 साल और बेटी 2 साल की है। रामबाबू ने बताया कि शुक्रवार (10 मई) की शाम अंकित लगभग 4 बजे अपने घर से निकला था। रात में लगभग 8 बजे अंकित ने अपने पिता को कॉल किया और 160 रुपए भेजने के लिए कहा। इसके बाद अंकित ने अपनी बाइक की चाबी खो जाने की जानकारी दी।
Ankit Meena's Murder
— Subhi Vishwakarma (@subhi_karma) May 14, 2024
On May 10, #AnkitMeena was brutally murdered in Gangapur, Rajasthan. He was not only stabbed multiple times but also beheaded by Salman and two minors.
Yesterday, I talked to his father Ram Babu, who revealed that one of the accused recorded the entire… pic.twitter.com/FnC9JKYXSc
आखिरी कॉल में अंकित ने अपने घर से किसी को चाबी लेकर आने के लिए कहा। रामबाबू ने आगे बताया कि उनके बेटे को मारने में सलमान और उनके 2 नाबालिग साथियों के अलावा कई और लोग शामिल थे। उनका यह भी दावा है कि एक आरोपित ने उनके बेटे की हत्या की रिकॉर्डिंग भी अपने मोबाइल में की थी। यह वीडियो 22 मिनट लम्बा बताया गया है जिसमें कथित तौर पर अंकित को चाकू घोंपने से ले कर सिर को पत्थर तक से कुचलने की घटना रिकॉर्ड है। बकौल रामबाबू अंकित के पेट और छाती में 20 बार चाकू घोंपा गया था।
अंकित के पिता का कहना है कि पेट और छाती में चाकू मारने के बाद हत्यारों ने उनके बेटे का गला रेता और हाथों को काट दिया। किसी लड़की से अंकित के अफेयर की बातों को रामबाबू ने अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि उनका बेटा न सिर्फ शादीशुदा, बल्कि 2 बच्चों का पिता भी था। रामबाबू को अपने बेटे की हत्या की जानकारी पड़ोसी शिवराज मीणा से मिली थी। उनका यह भी दावा है कि उनके बेटे ने अपने जीवन में कभी भी इस्लाम या मुस्लिमों के खिलाफ सोशल मीडिया अथवा कहीं भी अन्य जगह कुछ नहीं बोला।
रामबाबू ने कातिलों पर कठोर कार्रवाई की माँग की है। इस मामले में शनिवार (11 मई) को गंगापुर सिटी थाने में FIR दर्ज हो चुकी है। अंकित मीणा की हत्या के विरोध में नाराज व्यापारियों ने बाजार को बंद रखा। पीड़ित परिवार के लिए 50 लाख रुपए मुआवजे की माँग की जा रही है। बताते चलें कि गंगापुर सिटी पुलिस को शुरुआत में शक था कि सलमान की गर्लफ्रेंड से अंकित की नजदीकी होना इस हत्या की वजह बनी है। पीड़ित पिता ने अपने दिवंगत बेटे के लिए इंसाफ की माँग की है।