रामनिवास जाट ने बुधवार (24 नवम्बर 2021) को आत्महत्या कर ली। वे एक ऐसी बेटी के पिता थे जिसे भगा ले जाने का आरोप यासीन खां के बेटे अनीस पर है। रिपोर्टों के अनुसार जब रामनिवास ने अपनी नाबालिग बेटी को भगा ले जाने की शिकायत पुलिस से की तो आरोपित पक्ष उन्हें धमकाने लगा। इतना धमकाया कि वे जान देने को मजबूर हो गए। मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का है।
आत्महत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रामनिवास का शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की माँग की। हनुमानगढ़ पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
राजस्थान के भादरा में नाबालिग लड़की को यसिन खाँ भगा कर ले गया । लड़की के पिता को धमका कर कहा की तेरी लड़की ने इस्लाम स्वीकार कर निकाह कर लिया है ।
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) November 25, 2021
दुखी पिता ने आत्महत्या कर ली 👇 pic.twitter.com/6jR4WIEdlg
मृतक रामनिवास जाट पचारवाली गाँव के रहने वाले थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 7-8 नवंबर को रामनिवास की नाबालिग बेटी को अनीस बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इसकी शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस पर आरोप है कि उसने लड़की को खोजने का कोई प्रयास नहीं किया।
आरोप है कि शिकायत किए जाने के बाद इस बीच रामनिवास जाट को यासीन खां और उसका दूसरा बीटा सोनू 4-5 अन्य लोगों के साथ केस वापस लेने के लिए धमकाने लगा। कथित तौर पर रामनिवास से कहा गया- तेरी बेटी ने इस्लाम कबूल कर निकाह कर लिया है। मुकदमा वापस नहीं लिया तो तेरे बेटे पंकज को जान से मार देंगे। इतना ही नहीं पीड़ित परिवार का पीछा किया जाने लगा और डराने के तमाम प्रयास किए गए।
बताया जाता है कि जिस दिन रामनिवास ने आत्महत्या की उस दिन भी सुबह एक गाड़ी में 5-7 लोग उनके घर आए थे। उन्होंने जोर-जोर से हाॅर्न बजाया और दहशत फैलाने के लिए गली में कई बार गाड़ी घुमाई। इससे डर कर रामनिवास ने पहले अपने परिवार को घर के अंदर बंद किया और बाद में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
मृतक के भाई द्वारा रिपोर्ट दी गई जिस पर मुकदमा दर्ज कर आरोपीगणो की तलाश जारी है ! युवती के सम्बन्ध में पुलिस थाना भिरानी मे प्रकरण दर्ज है एवं तलाश जारी है । इस सम्बंध में न्यायोचित एवं शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया जा चुका है ।
— Hanumangarh Police (@HmghPolice) November 24, 2021
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार अतिरिक्त पुलिस राजेन्द्र मीणा ने लड़की को जल्द बरामद करने का आश्वासन दिया है। मृतक के भाई राजबीर की तहरीर पर अनीस पुत्र यासीन खां, सोनू पुत्र यासीन खां, अनीस की माँ व 4 अन्य अज्ञात के विरुद्ध धारा 306, 509 में केस दर्ज किया गया है।