लॉकडाउन के बावजूद बलात्कार जैसे जघन्य अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। 5 मई 2020 को राजस्थान के टोंक में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था। मामले में पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक नाबालिग है।
राजस्थान के टोंक में हुए इस गैंगरेप में गिरफ्तार आरोपितों के नाम निसार खान उर्फ नसरिया, सलमान ऊर्फ खोबड़ा और जाकिर ऊर्फ राजरड़ा हैं, जबकि चौथा आरोपित नाबालिग है।
मामला टोंक के पचेवर थाना क्षेत्र का है। जहाँ पाँच मई की रात कार सवार दो युवकों ने नाबालिग का अपहरण कर लिया। इसके बाद उसे जंगल में ले गए, जहाँ उसके दो साथी भी आ गए। इसके बाद आरोपितों ने उसके साथ सारी हदें पार दी। आरोपितों ने रात भर उसके साथ बारी-बारी से रेप किया और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की।
Nisar Khan, Salman, Zakir and a fourth ‘डरा हुआ underage youth from min0rity community’ abducted and gang raped a minor Hindu SC girl in @ashokgehlot51’s Rajasthan. But if you point out what’s common among the rapists, @DoT_India will call YOU communal. https://t.co/bfxWEnLSvc
— Shefali Vaidya. (@ShefVaidya) May 9, 2020
वारदात के बाद अगली सुबह यानी 6 मई 2020 को आरोपित उसे गाँव के बाहर छोड़ कर फरार हो गए। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक (एसपी) आदर्श सिद्धू ने शुक्रवार (मई 8, 2020) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी। बताया जा रहा है कि चारों आरोपित भागने की फिराक में थे, मगर इससे पहले ही वो पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
1. Rajasthan: Minor girl abducted & gang-raped in Tonk.
— Anshul Saxena (@AskAnshul) May 9, 2020
4 arrested: Nisar, Salman, Zakir, 1 juvenile
2. Haryana: Migrant woman raped in Hisar. Police booked 2 people: Babu, Chindi
3. Karnataka: A pregnant woman named Bhagyashree murdered by her husband Sahul Hameed in Madikeri
पीड़िता के भाई की ओर से बुधवार (मई 6, 2020) को दर्ज शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 366,376 डी और पॉक्सो (POCSO) के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में शामिल एक अन्य नाबालिग आरोपित को हिरासत में लिया गया है।
A 15 year old hindu girl has been kidnapped & gangraped by 4 muslim men in Tonk, Rajasthan. No authorities are ready to take the case and are asking the family to put a full stop to it. I demand an immediate answer from @PoliceRajasthan @ashokgehlot51 @RajCMO#ArrestTheRapists pic.twitter.com/7wY3QML7uF
— Adv. Chandni Shah (@adv_chandnishah) May 8, 2020
इधर पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि जाँच अधिकारी (IO) ने उसका बयान लेते समय पीड़िता को डराने-धमकाने की कोशिश की, और साथ ही पीड़िता का मेडिकल चेकअप करने वाली महिला डॉक्टर ने उस पर अश्लील टिप्पणी की, उसके साथ अभद्रता की।
इस बात का खुलासा होने पर शुक्रवार को सांसद व विधायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस दौरान उन्होंने जाँच अधिकारी को बदलने और डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने एवं पीड़िता को उचित मुआवजा दिलाने की माँग की। इसके साथ ही उन्होंने गिरफ्तार आरोपितों के लिए फाँसी की सजा की भी माँग की।