Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाज'शादी का वादा करके महीनों तक करता रहा रेप': फिल्म डायरेक्टर उमर लुलु पर...

‘शादी का वादा करके महीनों तक करता रहा रेप’: फिल्म डायरेक्टर उमर लुलु पर हिरोइन ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, केस दर्ज

युवा अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि उमर लुलु ने उसे एक फिल्म में काम देने का झाँसा भी दिया था। अभिनेत्री ने पहले कोच्चि में इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन मामले की जाँच के बाद इसे नेदुम्बस्सेरी थाने को ट्रांसफर कर दिया गया।

‘ओरु अडार लव’ फिल्म बनाने वाले मलयाली फिल्म डायरेक्टर उमर लुलु के खिलाफ एक अभिनेत्री ने रेप का मामला दर्ज करवाया है। अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि लुलु ने उसका कई बार रेप किया। केरल पुलिस अब इस मामले में जाँच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, केरल के एर्नाकुलम जिले के नेदुम्बस्सेरी थाने में उमर के खिलाफ यह मामला दर्ज हुआ है। अपनी FIR में अभिनेत्री ने बताया है कि उमर लुलु ने जनवरी, 2024 और अप्रैल, 2024 के बीच उसे कई जगह ले जाकर रेप किया। अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि उमर लुलु ने उसके साथ शादी का भी वादा किया।

युवा अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि उमर लुलु ने उसे एक फिल्म में काम देने का झाँसा भी दिया था। अभिनेत्री ने पहले कोच्चि में इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन मामले की जाँच के बाद इसे नेदुम्बस्सेरी थाने को ट्रांसफर कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में उमर लुलु के खिलाफ धरा 376 के तहत FIR दर्ज की है और आगे की जाँच कर रही है।

पुलिस ने इस मामले में अभिनत्री का बयान भी दर्ज कर लिया है और आगे उमर को पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी में है। दूसरी तरफ उमर ने इन आरोपों से इनकार किया है और बताया है कि यह आरोप उनसे पैसे वसूलने की एक साजिश है।

उमर ने कहा कि अभिनेत्री ने उन पर रेप का आरोप निजी दुश्मनी में लगाया है। उन्होंने कहा, “मैं इस लड़की का काफी समय से दोस्त हूँ। यह मेरे साथ कई जगह यात्राओं पर भी गई थी। लेकिन बाद में हमारी दोस्ती में दरार आ गई और हम पिछले छह महीने से एक दूसरे से बात नहीं कर रहे। इस लड़की ने मेरी हालिया फिल्म में भी काम किया है।”

उमर लुलु ने आगे बताया, “अब जैसे ही नई फिल्म शुरू हुई तो वह रेप की यह शिकायत लेकर सामने आई। ऐसे आरोप के पीछे का मकसद फिल्म में काम न ना दिए जाने के कारण उनकी खीझ हो सकती है। कभी कभार पैसा वसूलने के लिए भी ऐसे मामले दर्ज करवाए जाते हैं।” उमर ने कहा है कि वह पुलिस जाँच में सहयोग करेंगे।

गौरलतब है कि 2019 में आई ओरु अडार लव फिल्म ओ लुलु ने ही बनाया था। इस फिल्म के एक सीन से अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वरियर काफी विख्यात हो गईं थी। इसके एक गाने पर काफी बवाल हुआ था। इस फिल्म के एक गाने ‘माणिक्य मलराया पूवी पर मुस्लिम संगठनों ने फतवा जारी किया था और कहा था इसमें पैगम्बर मुहम्मद की पत्नी खदीजा का जिक्र है। उमर लुलु और प्रिया प्रकाश पर इस गाने से मजहबी भावनाओं को भड़काने के लिए FIR भी करवाई गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने यह FIR रद्द कर दी थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

अग्निवीरों को पुलिस एवं अन्य सेवाओं की भर्ती में देंगे आरक्षण: CM योगी ने की घोषणा, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सरकारों ने भी रिजर्वेशन...

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और एमपी एवं छत्तीसगढ़ की सरकार ने अग्निवीरों को राज्य पुलिस भर्ती में आरक्षण देने की घोषणा की है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -