Saturday, November 16, 2024
Homeविविध विषयअन्यअफगानिस्तान को हराकर महाकाल के दरबार पहुँचे भारतीय क्रिकेटर, उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध मंदिर...

अफगानिस्तान को हराकर महाकाल के दरबार पहुँचे भारतीय क्रिकेटर, उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध मंदिर की भस्म आरती में लिया हिस्सा

भारतीय क्रिकेटर रवि विश्नोई, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा मकर संक्रान्ति के दिन सुबह उज्जैन में महाकाल ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुँचे। यहाँ वे महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। ये खिलाड़ी इंदौर में पिछली रात अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेल कर यहाँ पहुँचे थे।

भारतीय क्रिकेटर रवि विश्नोई, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा मकर संक्रान्ति 15 जनवरी 2024 को सुबह उज्जैन में महाकाल ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुँचे। यहाँ वे महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। ये सबी क्रिकेटर इंदौर में पिछली रात भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच को खेलने के बाद पहुँचे थे। खिलाड़ियों ने मीडिया से भी बातचीत की।

महाकाल नगरी पहुँचे खिलाड़ियों ने नंदी हॉल में बैठकर महाकाल की भस्म आरती में भाग लिया। यहाँ उन्होंने पूजा-अर्चना के बाद ध्यान लगाया। उन्होंने यहाँ के पुजारियों से ज्योतिर्लिंग के बारे में भी जानकारी ली। ये चारों खिलाड़ी लगभग 2 घंटे मंदिर परिसर में रुके।

गौरतलब है कि 14 जनवरी 2024 को भारत और अफगानिस्तान के बीच इंदौर में टी20 मैच खेला गया, जिसमें भारत ने जीत हासिल की। यह भारत और अफगानिस्तान के बीच हो रहे तीन मैचों की सीरीज में दूसरा मैच था। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए भारत के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा था। अफगानिस्तान की तरफ से गुल्बदीन नायब ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। वहीं, रवि विश्नोई ने अफगानिस्तान के दो विकेट चटकाए।

भारत ने मात्र 15.4 ओवर में 173 रन बनाए। इस दौरान भारत ने मात्र 4 विकेट खोए। बलेबाज यशस्वी जायसवाल ने भारत की तरफ से 34 गेंदों में 68 रनों की धुआँधार पारी खेली। नए बल्लेबाज शिवम दुबे ने भी मात्र 32 गेंदों में ही 63 रन ठोक दिए। विराट कोहली का भी बल्ला इस मैच में गरजा और उन्होंने 16 गेंदों में 29 रन जड़े।

हालाँकि, इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और शून्य पर आउट हो गए। उभरते बल्लेबाज रिंकू सिंह को भी अधिक मौका नहीं मिला और वे मात्र 9 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय बल्लेबाजों की धुआँधार बल्लेबाजी की वजह से भारत ने 26 गेंद शेष रहते ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

एक और प्रॉपर्टी पर कब्जे में जुटा कर्नाटक वक्फ बोर्ड, हाई कोर्ट ने लताड़ा: कहा- पहले ट्रिब्यूनल जाओ, संपत्ति के मूल मालिकों ने कोर्ट...

1976 में वक्फ से निजी बनाई गई सम्पत्ति को कर्नाटक का वक्फ बोर्ड दोबारा वक्फ सम्पत्ति में तब्दील करना चाहता है। इसके लिए उसने 2020 में आदेश जारी किया था। अब हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है।

BJP अध्यक्ष नड्डा को गुरुद्वारा में घुसने नहीं दिया: कॉन्ग्रेस ने फिर किया गलत दावा, प्रबंधन कमिटी ने बयान जारी कर आरोपों को नकारा;...

सुप्रिया ने लिखा कि "गुरुद्वारे में सब एक समान हैं और भावनाओं की इज्जत की जानी चाहिए," इस बात को आधार बनाकर उन्होंने नड्डा और भाजपा पर निशाना साधा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -