सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले ड्रग्स ऐंगल की जॉंच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार को करीब छह घंटे रिया चकवर्ती से पूछताछ की। उसे सोमवार को भी ब्यूरो ने हाजिर होने को कहा है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार रिया ने ड्रग्स खरीदने की बात कबूल ली है।
इस मामले में एनसीबी रिया के भाई शौविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इनकी गिरफ्तारी के बाद ही रिया को तलब किया गया था। यह बात भी सामने आई है कि सुशांत का स्टाफ दीपेश सावंत एक ड्रग्स सिंडिकेट का मेंबर है।
Mumbai: Rhea Chakraborty has been summoned by the NCB tomorrow to join the investigation in #SushantSinghRajput death case. https://t.co/Dwarwj2Jyz
— ANI (@ANI) September 6, 2020
एनसीबी के अधिकारी संदीप वानखेड़े ने कहा, “हमने रिया चक्रवर्ती का बयान रिकॉर्ड कर लिया है। रिया चक्रवर्ती आज लेट आई थीं, इसलिए पूछताछ पूरी नहीं हो पाई। कल भी पूछताछ जारी रहेगी।”
We have recorded #RheaChakraborthy‘s statement. But, because of her late arrival today, the investigation could not be completed. So, she has been summoned tomorrow as well: NCB Zonal Director, Sameer Wankhede, in Mumbai pic.twitter.com/m3orI9BdH4
— ANI (@ANI) September 6, 2020
बता दें कि एनसीबी की पूछताछ में रिया ने कई बातें कबूल की है। रविवार (सितंबर 6, 2020) को मामले की मुख्य आरोपित रिया चक्रवर्ती ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि वह अपने भाई शौविक के माध्यम से ड्रग्स खरीदती थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी अधिकारियों को बताया कि वह सैमुएल मिरांडा के बारे में जानती है जो 17 मार्च को ज़ैद से ड्रग्स खरीदने गया था। उसके कबूलनामे के मुताबिक, रिया को न केवल इस सौदे के बारे में पता था, बल्कि वह अपने भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ ड्रग रैडर जैद के साथ कॉर्डिनेशन भी कर रही थी।
साथ ही रिया ने 15 मार्च की चैट की बात कबूल की। रिया ने स्वीकार किया कि 15 मार्च की चैट सही थी, जिसमें वह और शौविक ड्रग्स के बारे में बात कर रही थीं। रिया ने बताया कि वह अपने भाई शौविक के जरिए सुशांत के लिए ड्रग्स मँगवा रही थी।
एनसीबी की पूछताछ में रिया ने कबूल करते हुए कहा कि उसे मालूम था कि उसका भाई बासित से ड्रग्स खरीदता था। बासित, रिया के घर भी आता जाता था। ड्रग्स एंगल के खुलासे के बाद कई ड्रग पैडलर्स का नाम सामने आया है। इसके लेकर एनसीबी ने गहन जाँच-पड़ताल शुरू कर दी है। कई इलाकों में छापेमारी भी की है।
On the basis of statements of Dipesh Sawant, house help of late actor #SushantSinghRajput, & digital evidence collected by NCB, it’s clear that Dipesh is an active member of drug syndicate connected with high society personalities & drug suppliers: Narcotics Control Bureau (NCB). pic.twitter.com/B8jGMu0j0Z
— ANI (@ANI) September 6, 2020
NCB ने इस मामले में गिरफ्तार दीपेश सावंत को लेकर बयान जारी करते हुए कहा है, “दीपेश सावंत के बयान और NCB द्वारा एकत्र किए गए डिजिटल सबूतों से यह साफ होता है कि दीपेश हाइ सोसायटी हस्तियों और ड्रग सप्लायर्स से जुड़े ड्रग सिंडिकेट का एक एक्टिव सदस्य है।” एनसीबी ने सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को शनिवार (सितंबर 5, 2020) को गिरफ्तार किया था।
#Breaking | Sushant’s staffer Dipesh Sawant makes sensational revelations.
— TIMES NOW (@TimesNow) September 6, 2020
I was told to acquire drugs by Showik & he accompanied Samuel Miranda to procure drugs. Rhea asked me to get drugs on 17th April: Dipesh.
Details by Siddhant & Kajal. | #RheaEndgame pic.twitter.com/h19SeDDRMl
बता दें कि एनसीबी को मोबाइल फोन चैट रिकॉर्ड तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक डेटा हासिल हुआ था जिसमें प्रतिबंधित मादक पदार्थ की खरीद में रिया, सैमुएल मिरांडा, शौविक चक्रवर्ती, दीपेश सावंत आदि की संलिप्तता सामने आई थी। एनसीबी ने दीपेश सावंत के अलावा रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर रहे सैमुएल मिरांडा को गिरफ्तार किया था।